शादी में डांस करते नजर आया शाहरुख खान का डुप्लीकेट, लोग असली समझ कर फीस पूछ बैठे….

कहा जाता है किसी एक इंसान के दुनिया में  6 हमशक्ल और होते हैं. लेकिन बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के फैंस उनकी स्टाइल को कॉपी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, फिल्मी सितारों के ये हमशक्ल सुर्खियों में बने रहते हैं. फिर चाहे वो करीना कपूर को कॉपी करने वाली अस्मिता गुप्ता हों, या फिर शाहरुख खान के दीवाने इब्राहिम कादरी.

shahrukh khan
shahrukh khan | ibrahim quadri

हुबहू शाहरुख खान जैसे दिखते है इब्राहिम कादरी

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के अब तक कई हमशक्ल देखे जा चुके हैं. हमेशा की तरह एक बार फिर किंग खान के नये हमशक्ल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह शादी में डांस कर रहा है. खास बात ये है कि उसके सारे डांस स्टेप बिल्कुल शाहरुख खान के जैसे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस हमशक्ल का नाम इब्राहिम कादरी है, जो सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव भी रहते हैं.

shahrukh khan | ibrahim kadri

इब्राहिम कादरी ने शाहरुख खान की स्टाइल में पहले भी काफी वीडियोज बनाई हैं जो आप उनके instagram अकाउंट पर असानी से देख सकते हैं. इनमें से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इब्राहिम कादरी ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में हैं, साथ में उन्होंने ब्लू कलर का चश्मा भी लगा रखा है. इब्राहिम कादरी इस वीडियो में बिल्कुल शाहरुख खान की तरह दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपना हेयरस्टाइल भी बिल्कुल शाहरुख खान की तरह रखा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इब्राहिम कादरी किंग खान की फिल्म कोयला के गाने ‘घुंघटे में चंदा’ पर डांस कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ibrahim qadri (@ibrahim__qadri)

सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर लाइक बटोर रहा है. शाहरुख खान के फैंस को भी ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. लोग तरह तरह के कमेन्ट कर रहे हैं. फ़िलहाल तो इब्राहिम को दर्शकों से काफी तारीफ मिल रही है. फैंस के प्यार भरे कमेंट्स भी आप आसानी से देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *