कहा जाता है किसी एक इंसान के दुनिया में 6 हमशक्ल और होते हैं. लेकिन बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के फैंस उनकी स्टाइल को कॉपी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, फिल्मी सितारों के ये हमशक्ल सुर्खियों में बने रहते हैं. फिर चाहे वो करीना कपूर को कॉपी करने वाली अस्मिता गुप्ता हों, या फिर शाहरुख खान के दीवाने इब्राहिम कादरी.

हुबहू शाहरुख खान जैसे दिखते है इब्राहिम कादरी
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के अब तक कई हमशक्ल देखे जा चुके हैं. हमेशा की तरह एक बार फिर किंग खान के नये हमशक्ल का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह शादी में डांस कर रहा है. खास बात ये है कि उसके सारे डांस स्टेप बिल्कुल शाहरुख खान के जैसे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस हमशक्ल का नाम इब्राहिम कादरी है, जो सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव भी रहते हैं.

इब्राहिम कादरी ने शाहरुख खान की स्टाइल में पहले भी काफी वीडियोज बनाई हैं जो आप उनके instagram अकाउंट पर असानी से देख सकते हैं. इनमें से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इब्राहिम कादरी ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में हैं, साथ में उन्होंने ब्लू कलर का चश्मा भी लगा रखा है. इब्राहिम कादरी इस वीडियो में बिल्कुल शाहरुख खान की तरह दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपना हेयरस्टाइल भी बिल्कुल शाहरुख खान की तरह रखा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इब्राहिम कादरी किंग खान की फिल्म कोयला के गाने ‘घुंघटे में चंदा’ पर डांस कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर लाइक बटोर रहा है. शाहरुख खान के फैंस को भी ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. लोग तरह तरह के कमेन्ट कर रहे हैं. फ़िलहाल तो इब्राहिम को दर्शकों से काफी तारीफ मिल रही है. फैंस के प्यार भरे कमेंट्स भी आप आसानी से देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें :
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन