शाहरुख खान : फिल्म इंडस्ट्री में दर्शकों का बहुत बड़ा रोल है. फिल्म हिट होगी या फ्लॉप, सब कुछ दर्शकों पर डिपेंड करता है. आम जनता की भीड़ में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सुपरस्टार्स के जबर्दस्त फैन्स हैं. ऐसा ही कुछ वाक्या चेन्नई में देखने को मिला. हाल ही में शाहरुख खान ने अपने कुछ फैंस से मुलाकात की. जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख चेन्नई में फिल्म “जवान” की शूटिंग में व्यस्त हैं. जब उनके फैंस को शूटिंग का पता चला तो उन्होंने शाहरुख से मिलने की ख्वाहिश रखी. फिर कुछ यूं हुआ कि काबिले तारीफ था.
फैंस से मिलने के लिए बुक किया 5 स्टार होटल
केवल फैन्स ही नहीं बल्कि शाहरुख भी अपने फेंस पर काफी मेहरबान हो गए. सोशल मीडिया पर फैंस के साथ उनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें शाहरुख की शूटिंग के दौरान, सुधीर कोठारी नाम का एक फैन शाहरुख से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर करने लगा. सुधीर ने उनकी मैनेजर पूजा और करुणा से बात की. शाम की शूटिंग के बाद उन्हें एक होटल में आने को कहा गया. जिसमें फैंस के लिए 2 कमरे बुक किए गए थे.
सिर्फ कमरा ही नहीं, किया गया उनके खाने का इन्तेजाम
केवल कमरा बुक करने तक ही नहीं शाहरुख ने उनके खाने का भी इंतजाम कराया था. शाहरुख ने फैंस के साथ शूटिंग के बाद फोटो भी खिंचवाऐ. शाहरुख उस समय काफी काफी उत्सुक थे. उनकी दरियादिली की काफी तारीफ भी हो रही है. लोग इस फैसले की सराहना भी कर रहे हैं.
फ़िलहाल शाहरुख अपने इस अंदाज की वज़ह से हर जगह छाए हुए हैं. बताते चलें कि शाहरुख खान ने अब तक कई हिट फिल्में दी थीं जिनमें से “दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे”, “कभी खुशी कभी ग़म” “मोहब्बतें”, “कल हो ना हो” सुपरहिट रहीं थीं. शाहरुख बॉलीवुड में किंग खान के नाम से भी जाने जाते हैं.
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो शाहरुख खान फिल्म “पठान” में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म अगले साल जून को रिलीज होगी. हालांकि अभी इन दिनों वह “जवान” की शूटिंग में व्यस्त हैं. शाहरुख के फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इन्तेज़ार है.
यह भी पढें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..