संजू बाबा को तो आप लोग जानते ही होंगे! संजय दत्त की जिंदगी काफी विवादों में रही है! मगर संजय दत्त की जिंदगी विवादों में रहने के बाद भी लोगों ने संजय दत्त को खूब प्यार किया है! अपने जमाने में खलनायक हीरो के रूप में मशहूर संजय दत्त ने तीन शादियां की है!
उनकी बायोग्राफी में संजय दत्त के बारे में सारी चीजें बताई गई है! संजय दत्त पर बनी इस फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस भी किया था! विवादों से दूर संजय दत्त अब अपनी जिंदगी खुशी खुशी बिता रहे हैं!
संजय दत्त अभी भी फिल्मों में एक्टिंग करते नजर आते हैं! मगर आज हम बात करेंगे संजय दत्त की पत्नी मान्यता के बारे में जो हर सुख दुख में उनके साथ देखी जाती है और मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी है!
संजय दत्त से मान्यता को पहली नजर में प्यार हो गया था! मान्यता भी एक्ट्रेस है! हालांकि उन्होंने बहुत बड़ी फिल्मों में काम नहीं किया! मान्यता बी ग्रेड की फिल्मों में काम करती थी! मगर जब उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई तो उन्हें संजय दत्त से प्यार हो गया! उम्र का फासला भी दोनों में काफी है!
जहां पर संजय दत्त 60 साल की उम्र पार कर चुके हैं! वहीं पर मान्यता अभी जवान है!मान्यता संजय दत्त से 21 साल उम्र में छोटी है! इन दोनों के दो बच्चे भी हैं! एक तरफ जहां पर संजय दत्त की जिंदगी में विवाद चल रहे थे! उन्हें जेल तक जाना पड़ा था! इसी बीच मान्यता ने उनका साथ हर वक्त दिया! मान्यता यूं तो सीधी सादी नजर आती है!
मगर वह काफी ग्लैमरस फोटोशूट कराती है! इन फोटो से आप समझ सकते हैं कि मान्यता भी किसी से पीछे नहीं है! हाल ही में पूरा परिवार घूमने के लिए बाहर गया हुआ था! जहां पर उन्होंने यह फोटो शूट कराए हैं! इसमें मान्यता बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है!