संजय दत्त : एक जमाने में बॉलीवुड में मशहूर रहे एक्टर संजय दत्त जल्द ही कॉमेडी शो “केस तो बनता है” में नजर आने वाले हैं. बताते चलें कि यह शो रितेश देशमुख, कुशा कपिला के द्वारा होस्ट किया जा रहा है. बीते दिनों में एक एपिसोड में दोनों ही संजय दत्त पर मजाकिया आरोप लगाते हुए दिखाई दिए थे.
संजय दत्त ने कह दी इतनी बड़ी बात
दरअसल हुआ कुछ यूं कि रितेश देशमुख, संजय दत्त से पूछते हैं कि अगर आपको खलनायक का रीमेक बनाना हो तो आप किस हीरो को कभी नहीं लेंगे. इस पर संजय दत्त मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कह्ते हैं कि मैं रणबीर सिंह को नहीं देखना चाहता क्यूंकि मैंने उनका न्यूड फोटोशूट भी देखा है. उन्होंने पेपर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था.
इसके चलते उन पर एनजीओ ने पुलिस केस कर दिया था. उनकी इस तस्वीर से महिलाओं को काफी ठेस पहुंची थी.
नकुल मेहता के साथ भी हुई यही हरकत
जानकारी के लिए बता दें कि टीवी नकुल मेहता का फोटोशूट भी हुआ था लेकिन रणवीर सिंह के फोटो पर नकुल मेहता का चेहरा मार्फ करके लगा दिया गया था. उसके बाद उनकी फोटो तेजी से वायरल भी हुई. चूंकि अभी हाल ही में रणवीर सिंह का न्यूड फोटो शूट वायरल हुआ है. उस पर कॉन्ट्रोवर्सी भी काफी है. जब “केस तो बनता है” के सेट पर उनसे यह पूछा गया तो वह भी हंसते हंसते लोट पोट हो गए.
फ़िलहाल रितेश देशमुख का यह शो काफी चर्चा में है. हर एपिसोड में आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे. याद रहे कि अमेजॉन मिनी टीवी पर आप इस शो का आनंद उठा सकते हैं. यह शो सब से अलग है. आए दिन अलग-अलग हस्तियों के कुछ न कुछ खुलासे होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..