भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज

Salman Khan : बॉलीवुड की इस जादुई दुनिया में तीन खान बहुत फेमस हैं लेकिन सलमान खान बॉलीवुड का चमकता सितारा ही नहीं ब्लकि सभी के चहेते बॉलीवुड स्टार भी हैं l इसमें कोई दो राहें नहीं है कि इस ऐक्टर ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है l “बीवी हो तो ऐसी” फिल्म में एक साइड रोल से अपने सफर की शुरुआत करने वाले सलमान ने एक के बाद एक फ़िल्में देकर फिल्मी जगत में एक अलग मुकाम बना लिया और आज बॉलीवुड में “भाईजान” के नाम से मशहूर हैं l लेकिन हाल ही में सलमान की सह अभिनेत्री ने इंटरव्यू के दौरान एक दिल छू लेने वाला खुलासा किया l

आयशा जुल्का ने बयां किया सलमान का सच 

जी हां! हाल ही में एक अभिनेत्री ने सलमान की जिंदगी के सबसे बड़े राज का खुलासा किया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे l ये खुलासा किया है आयशा जुल्का ने जो फिल्म “कुर्बान” में सलमान खान की सह अभिनेत्री रह चुकी हैं l हाल ही में आयशा ने एक इंटरव्यू में कई राज सामने ला दिए जिसमें सलमान खान का भी जिक्र हुआ l आयशा ने बताया कि सलमान ना सिर्फ एक शानदार एक्टर हैं बल्कि एक नेकदिल इंसान भी हैं l वह कभी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते l सलमान के इसी स्वभाव की वज़ह से उनकी फैन फालोइंग ना सिर्फ भारत में है बल्कि विदेशों में भी है l इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी फिल्म “कुर्बान” से जुड़ी कुछ यादें साझा की, उनमें से एक किस्सा दिल छू जाने वाला था l

Salman khan
Salman Khan

आयशा ने बताया सलमान को फरिश्ता 

मिड डे को दिए इंटरव्यू में आयशा ने बताया कि सेट पर खाना सभी के लिए आता था लेकिन जब कभी वो खाना बच जाता था तो सलमान उसे चुपचाप पैक करके सेट से बाहर मुंबई की सड़कों पर निकल जाते थे l सड़क किनारे उन्हें जो भी जरूरतमंद मिलता उसे खाना देकर उसकी मदद करते थे l

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतना ऊंचा रुतबा हांसिल करने के बाद भी वह अपनी कार से उतरकर खुद अपने हाथों से गरीबों को खाना देते थे आयशा ने कुछ पलों को याद करते हुए यह भी बताया कि सलमान कभी कभी भिखारियों को खाना देने के लिए खुद एक भिखारी बन कर उनके पास जाते थे और खाना देकर उनकी मदद करते थे l ऐसा उन्हें इसलिए करना पड़ा जिससे जो सच में जरूरतमंद है उस तक खाना पहुंच सके l

आयशा जुल्का ने कहा, ” सलमान एक नेकदिल इंसान हैं मैं उन्हें दिल से पसंद करती हूं l वह एक काबिल एक्टर ही नहीं बल्कि लोगों की मदद करने वाला एक फरिश्ता भी हैं l” 

आयशा ने सलमान के साथ अपने करिअर का आगाज किया लेकिन जब उनका करिअर सबसे ऊंचाई पर था तब अचानक उन्होंने बॉलीवुड से अपना रुख मोड़ लिया और एक बिजनेस वूमेन के तौर पर अपनी नयी पहचान बना ली l फ़िलहाल आयशा एक वेब सीरीज “वेयर आर दे सीरीज” में नजर आने वाली हैं l लेकिन हाल ही में सूत्रों से ये भी पता चला है कि अपनी स्माइल से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का जल्द ही फिल्म “हश- हश” के साथ ऐक्टिंग की दुनिया में वापसी करने वाली हैं l

Sagar kawade
Sagar kawade

A Content Writer is a professional who writes informative and engaging articles to help brands showcase their products. They write on a range of subjects and are responsible for creating the best possible written or visual content, from blog posts to press releases.

Articles: 15

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *