सलमान खान : बॉलीवुड में सलमान खान का नाम कौन नहीं जानता. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी कर सकते हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर भाईजान की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. यह तस्वीर किसी अवॉर्ड फंक्शन की है. इस शो को कृष्णा अभिषेक होस्ट कर रहे हैं होस्ट करते वक्त कृष्णा ने कुछ ऐसी बात कही कि सलमान खुद को हंसने से नहीं रोक पाए.
इस तस्वीर में आप साफ़ देख सकते हैं कि सलमान खान चुपचाप बैठकर अवॉर्ड शो का आनंद ले रहे हैं लेकिन, तभी शो के होस्ट कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह हंसी मजाक करना शुरू कर देते हैं. अचानक कृष्णा कहते हैं कि – बॉयकॉट कंगना रनौत के लिए जोरदार तालियां… इतना सुनकर सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पाते और अपनी कुर्सी से उठ जाते हैं.
बिग बॉस के सेट पर भी सलमान खान हो जाते हैं लोट पोट
सलमान की हंसी को देखकर आपकी हंसी भी नहीं रुकने वाली. ऐसा बिग बॉस में भी कई बार देखा जा चुका है कि वो हंसते हंसते सेट पर बैठ जाते हैं. सलमान खान की हंसी बेहद ही अजीब है जिसकी वजह से आए दिन उनकी कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है हालांकि आपको बता दें कि अवॉर्ड फंक्शन में भले ही सलमान खान, कंगना रनौत के बारे में सुनकर हंसे हों लेकिन एक्टर का कंगना रनौत के साथ बहुत अच्छा संबंध रहा है.
कंगना ने भाई जाना को बताया “गोल्डन हार्ट वाला इंसान”
खबरों के मुताबिक जब कंगना रनौत की फिल्म “धाकड़” रिलीज हुई थी तब सलमान ने उस फिल्म का टीजर भी शेयर किया था. यह देखकर कंगना काफी खुश हुई थीं. उन्होंने भाईजान को “गोल्डन हार्ट वाला मैन” भी बताया था. कंगना ने यह भी कहा कि वह बॉलीवुड में खुद को अकेला नहीं समझती क्योंकि उनके साथ “भाईजान” हैं फिलहाल कंगना अपनी आगामी फिल्म “तेजस” की शूटिंग में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें
50 साल की मालकिन को 20 साल के नौकर से हुआ इश्क़, लोगों ने उठाए तरह-तरह के सवाल