बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान ने कई हिट फिल्में दी हैं. फिल्म दबंग के हिट होने के बाद दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. आपको बता दें सलमान खान तीन भाई हैं- सोहेल, अरबाज और सलमान. जिसमें उनके एक भाई अरबाज खान की शादी मलाइका आरोड़ा से हुई थी.
लेकिन शादी ज्यादा सालों तक नहीं टिक सकी. 18 साल के बाद उन्होंने आपसी सहमति के साथ तलाक ले लिया था. कहा जाता है तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. वहीं दूसरी ओर बात अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बेहद खुश हैं.
फिलहाल बता दें कि कोर्ट ने अरहान खान को मलाइका अरोड़ा को सौंपा था. अरहान खान भले ही मलाइका और अर्जुन के साथ रहते हैं लेकिन वह बीच-बीच में पिता अरबाज खान और चाचा सलमान खान से भी मिलते रहते हैं. हाल ही में सलमान खान ने एक बड़ा ऐलान किया. जब सलमान से यह पूछा गया कि उनकी प्रॉपर्टी का वारिस कौन है तो उन्होंने अरहान खान का नाम बताया.
उन्होंने कहा कि वह अरहान को अपना बेटा ही मानते हैं. इसलिए प्रॉपर्टी का हकदार वही होगा. बता दें कि सलमान खान ने अरहान खान को अपनी पूरी प्रॉपर्टी देने का मन बना ही लिया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं. जिसमें शाहरुख खान को भी गेस्ट एंट्री दी गई है. 30 दिसंबर को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
Also Read
भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज