साजिद खान : बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनकी एंट्री के दिन से ही बिग बॉस में बवाल मचा हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि साजिद खान पर #metoo का आरोप भी लगाया गया था. लेकिन अब काफी एक्ट्रेसेज उन्हें शो से बाहर करने की गुजारिश भी कर रही हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनका कोई पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है. जिसे कुछ यूजर्स शेयर करके साजिद खान को ट्रॉल कर रहे हैं.
गौहर खान और साजिद खान के रिश्ते का खुलासा
दरअसल इस वीडियो से आपको पता चल जाएगा कि एक समय में गौहर और साजिद दोनों ही रिलेशनशिप में थे. लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. एक इंटरव्यू में साजिद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उनकी और गौहर की सगाई भी हो गई थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया.
इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने अपने ही तरफ उंगली उठा दी. उन्होंने कहा कि “एक साल तक हम दोनों साथ में थे. लेकिन सगाई होने के बाद भी में लड़कियों के साथ बाहर घूमने जाता था और गौहर से झूठ बोलता था. लेकिन किसी भी लड़की के साथ मैंने आज तक कोई बदतमीजी नहीं की. बस मज़ाक में इतना पूछता था कि क्या वो मुझसे शादी करेंगीं.” फिर वह हंसते हुए कहते हैं कि अगर ऐसा होता तो मेरी कुल 350 शादियां हो चुकी होतीं.
साजिद खान ने रिलेशनशिप को लेकर बोल दी इतनी बड़ी बात
जब इंटरव्यू में साजिद से पूछा गया रिलेशनशिप के लिए क्या जरूरी है? तो साजिद ने जवाब दिया रिलेशन चलाने के लिए सबसे जरूरी है दोस्ती . साजिद ने यह भी बताया कि अरेंज मैरिज हमारे देश में सफल होने का सिर्फ एक ही कारण है कि लव स्टोरी धीरे-धीरे शुरू होती है और वह शादियां ज्यादा दिनों तक टिकी रहती हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों साजिद खान बिग बॉस 16 में नजर आ रहे हैं. अभी तक वह काफी शांत भी नजर आए हैं. ज्यादातर साजिद खान बिग बॉस के एक दूसरे कंटेस्टेंट अब्दु के साथ ही नजर आते हैं. अब्दु और साजिद की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. अब देखना यह है कि साजिद खान इस शो में कितना आगे जा पाते हैं.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..