आजकल हमशक्ल मिलना आम सी बात हो गयी है. ऐसा ही कुछ फिल्म स्टार्स के साथ हो रहा है. अभी तक ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की हमशक्ल आप देख चुके होंगे. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर छायी हुई इस लड़की ने सभी को हैरत में डाल दिया है. जी हां! हम बात कर रहे हैं अस्मिता गुप्ता की, जो आए दिन सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालती रहती हैं. खास बात ये है कि अस्मिता की शक़्ल करीना कपूर से हूबहू मिलती है. सिर्फ इतना ही नहीं अस्मिता को करीना की हर अदा की नकल करने में महारथ हांसिल है.
करीना कपूर की हर अदा कॉपी करती हैं अस्मिता
अस्मिता गुप्ता के किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर आप चेक करेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे. वो काफी हद तक करीना जैसी दिखती हैं, सिर्फ इतना ही नहीं वो करीना की हर अदा की हूबहू कॉपी कर लेती हैं. अस्मिता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो भी अपलोड किए हैं जो इस बात का गवाह हैं कि वो करीना कपूर की कितनी बड़ी फैन हैं.
View this post on Instagram
इनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचाते हैं. पेशे से अस्मिता डिजिटल क्रिएटर हैं. जो सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहती हैं. जाकर चेक करेंगे तो पाएंगे कि वो काफी हद तक अदाकारा करीना कपूर खान से मिलती हैं. करीना कपूर जैसी दिखने वाली इस लड़की ने अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना दिया है.
करीना के हर डायलाग पर बनाती हैं वीडियो
खुद को बेबो की सबसे बड़ी फैन बताने वाली अस्मिता ने करीना की मिमिक्री कर कई वीडियोज बनाए हैं. जिन्हें देख कर उनके फैंस भी खूब इन्जॉय करते हैं. अस्मिता के ज्यादातर फोटो साइड पोज में होते हैं क्यूंकि इसमें वो हूबहू करीना दिखती हैं.
फोटो और वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि अस्मिता गुप्ता करीना कपूर खान की कॉपी है. वो बेबो की तरह पाउट बनाने में भी परफेक्ट हैं. दिन पर दिन अस्मिता की फैन फालोइंग बढ़ती जा रही है. करीना कपूर के फैंस भी अस्मिता की वीडियो को काफी पसंद करते हैं.
यह भी पढ़े ;