इस समय टीवी की दुनिया में रियलिटी शोज का बोलबाला है. ना जाने कितने डांस और सिंगिंग रियलिटी शोज टीवी के छोटे पर्दे पर प्रसारित होते हैं. फिलहाल झलक दिखला जा का सीजन 10 सुर्खियों में है. इस शो के दीवाने हर घर में मौजूद है. इस शो के जरिए अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी का डांस हम सभी आसानी से देख पाते हैं. और कलर्स टीवी इस शो का प्रोमो आए दिन प्रसारित करता रहता है. जिससे लोगों में उत्साह बना रहे. बीते दिनों हुआ कुछ यूं कि रुबीना दिलैक ने करण जौहर की क्लास लगा दी थी.
रुबीना ने ऐसा क्या कहा
फिलहाल डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 का प्रोमो वायरल हो रहा है. जिसमें आप देख सकते हैं कि पूरी तरह से मस्ती का माहौल बना हुआ है. रुबीना हिंदी की टीचर बन गई है. सारे जज को वह एक साथ हिंदी पढ़ा रही हैं. हालांकि आप सभी जानते होंगे कि करण जौहर की हिंदी काफी वीक है इसलिए वह बार-बार शब्द लिखकर करण जौहर से उसका अर्थ पूछती है.
और करण जौहर कंफ्यूज हो जाते हैं तो फिलहाल सेट पर रुबीना दिलैक हिंदी टीचर बनी हुई हैं.
श्रेष्ठ है रुबीना की हिंदी
हालांकि बिग बॉस में आपने देखा ही होगा कि रुबीना की हिंदी काफी अच्छी है. कठिन से कठिन शब्द के मतलब उन्हें अच्छे से पता हैं. इसलिए रुबीना रियलिटी शो के सेट पर हिंदी की टीचर बनी हुई हैं. और बार-बार हिंदी का कोई कठिन शब्द करण जौहर, माधुरी दीक्षित और रोहित शेट्टी से पूछती हैं. करण जौहर से उसका अर्थ पूछने पर मनीष पॉल और माधुरी दीक्षित मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि रुबीना बिग बॉस की विनर भी रह चुकी हैं. बता दें कि रुबीना ने अपने दम पर यह जीत हासिल की थी. उनके इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फैंस है. दिन पर दिन उनके फैंस में बढ़ोतरी होती जा रही है. वह फिलहाल इस डांस रियलिटी शो का हिस्सा है. इस रियलिटी शो में फैजल, शिल्पा शिंदे, नीति टेलर जैसे कई सेलिब्रिटी भी मौजूद है. इस शो में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी है. रुबीना अपने सेट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर करती रहती हैं. फिलहाल रुबीना शो में अपने जलवे दिखा रहीं हैं
Also Read
भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज