हमारे भारत देश में वैसे तो कई सारी जगह हैं लेकिन कुछ ही जगह ऐसी हैं जहां पर हमें हमारी संस्कृति का एक बहुत बड़ा उदाहरण है. कुछ स्थान ऐसे हैं जहां जाकर हमें शांति मिलती है. जैसे उत्तराखंड का ऋषिकेश, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास ऋषिकेश है जिसे हिमालय का प्रवेश द्वार कहा जाता है. ये नाम तो आपने सुना ही होगा. ऋषिकेश एक पवित्र धार्मिक तीर्थ स्थानों में से एक है. अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ऋषिकेश से अच्छा कोई ऑप्शन नहीं हो सकता है.
कम बजट वाला सबसे अच्छा स्थान
अगर आप अपने फ्रेंड या फैमिली के साथ कहीं भी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं या किसी ट्रिप पर जाना चाहते हैं और बजट कम है तो ऋषिकेश से बेहतर ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा. यह एक धार्मिक जगह है जहां परिवार के साथ आराम से जा सकते हैं. ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और बहुत कम बजट में आप आसानी से हर जगह घूम भी सकेंगे. और तो और यहां रहना बिल्कुल फ्री में हो सकता है.
खाने के लिए सिर्फ आपको दिन भर में ₹30 खर्च करने पड़ेंगे. इतने ही रुपए में आप स्वादिष्ट खाना खा सकते हैं.
बड़ी मात्रा में आते हैं श्रद्धालु
आप यहां पढ़कर चौक तो रहे होंगे. लेकिन यह सच है, हो सकता है आपको भरोसा भी ना हो लेकिन ऋषिकेश ही भारत का एक ऐसा तीर्थ स्थान है जो सबसे सस्ता है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. ऋषिकेश की मान्यता बहुत ज्यादा है. घूमने के लिए भी यह काफी अच्छी जगह है. यहां पर आपको योग भूमि भी देखने को मिलेगी. जहां सुबह शाम आरती भी होती है. शाम को अद्भुत और मनमोहक नजारा भी देखने को मिलता है.
यहां गंगा किनारे गीता भवन स्थित है जिसमें हजार कमरे हैं. यह एक आश्रम की तरह बनाया गया है. जहां रहना बिल्कुल फ्री है. आप केवल ₹30 देकर पूरे दिन में खाना खा सकते हैं. ऋषिकेश को पवित्र स्थान इसलिए माना जाता है क्योंकि यहां आकर लोगों को शांति मिलती है. विदेशों से काफी संख्या में टूरिस्ट यहां पर आते हैं.
Also Read
भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज