रेखा की बहन राधा भी थीं एक बड़ी माडल, साउथ फिल्मों में की एक्टिंग

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों की बात करें तो रेखा का नाम नहीं भूला जा सकता. अभिनेत्री होने के साथ-साथ वह राजसभा की सांसद भी रह चुकी हैं. रेखा अपने काम के साथ-साथ निजी लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थीं. बात उनके माता पिता की करें तो वह भी साउथ फिल्मों के जाने-माने एक्टर हैं. लेकिन लेखा की जिंदगी आज तक मुश्किलों से भरी हुई रही है. उनकी पर्सनल लाइफ में उन्हें शायद ही कोई बड़ी खुशी मिली होगी. कम लोगों को पता होगा कि रेखा की बहन राधा भी बेहद खूबसूरत थीं और उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम भी किया था.

मॉडलिंग में थी दिलचस्पी

रेखा की बहन राधा को मॉडलिंग में दिलचस्पी थी. उस समय फैशन मैगजीन के लिए मॉडलिंग किया करती थीं. उनकी खूबसूरती के चर्चे केवल साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में भी थे. जब भी उनकी किसी फैशन मैगजीन में फोटो छपती थी तो बॉलीवुड से फिल्मों के ऑफर की भरमार लग जाती थी.

उनके फोटो को देखकर राज कपूर ने भी उन्हें एक फिल्म करने का ऑफर दिया था. लेकिन राधा ने साफ मना कर दिया क्योंकि वह सिर्फ मॉडलिंग में ही दिलचस्पी रखती थीं.

डिंपल कपाड़िया को किया सेलेक्ट

जब राधा ने मना कर दिया तो उन्होंने अपनी फिल्म बॉबी के लिए डिंपल कपाड़िया को सेलेक्ट कर लिया और डिंपल कपाड़िया रातों-रात एक बड़ी स्टार बन गयीं थीं. वहीं दूसरी ओर राधा ने 1981 में अपने बचपन के दोस्त से ही शादी कर ली. और वह उस्मान सईद के साथ अमेरिका में शिफ्ट हो गई. जानकारी के लिए बता दें कि उस्मान सईद साउथ डायरेक्टर एम. एस. अब्बास के बेटे हैं. शादी के बाद राधा ने अपना नाम बदल लिया. आज राधा के दो बेटे हैं नावेद और अमन. दोनों ही बेटों ने फिल्मों में काफी बार ट्राई किया लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली. हार मान कर दोनों फिर से वापस अमेरिका चले गए.

आपको बता दें कि बीच-बीच में राधा बहनों और अपने माता-पिता से मिलने के लिए भारत आती रहती हैं. कुछ समय तक के लिए वह लाइमलाइट में भी रही थीं. उनके पोस्ट भी काफी वायरल हुए थे. लेकिन फिलहाल वह अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं.

Also Read

भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *