कौन बनेगा रेखा की अरबों की प्रॉपर्टी का वारिस, रेखा ने किया खुलासा

70 – 80 दशक की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा आज भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह करोड़ों लोगों का दिल जीत चुकी हैं. बॉलीवुड में रेखा का नाम बड़ी इज्जत के साथ लिया जाता है. करोड़ों की संख्या में उनके फैंस आज भी है. अपने दमदार अभिनय के बल पर अपनी पहचान खुद बनाने वाली रेखा ने हाल ही में अपनी प्रॉपर्टी के बारे में खुलासा किया. आइए जानते हैं कि वह अपनी प्रॉपर्टी का वारिस किसे बनाने वाली हैं.

रेखा ने किया अपनी प्रॉपर्टी के वारिस का खुलासा

आपको बता दें कि रेखा ने भले ही शादी ना की हो लेकिन उनकी एक शादी हो चुकी है. परंतु उनका शादी का जीवन ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. वह कहते हैं ना कि सारे सुख हर किसी को नहीं मिल सकते. फिलहाल रेखा अकेले ही अपना जीवन यापन कर रही हैं.

 

हालांकि रेखा के कोई औलाद नहीं है. लेकिन फिर उन्होंने किस को अपना प्रॉपर्टी का वारिस बना दिया?

फरजान को मानती है बहुत करीबी

आपको बता दें कि रेखा के असिस्टैंट का नाम फरजान है. वह उन्हें अपना बहुत करीबी भी मानती हैं. फरजान भी रेखा की सारी जिम्मेदारी उठाता है. रेखा के सारे काम वही रहता है. एक तरह से कह सकते हैं कि फ़रजान ही रेखा की परछाई हैं. वह हमेशा उनके साथ एक बेटे की तरह रहता है. अपने रिश्ते को देखते हुए रेखा अपनी प्रॉपर्टी का वारिस उन्हें बना सकती हैं. हालाँकि इस बात का साफ शब्दों में कोई खुलासा नहीं किया है कि वह सब कुछ फ़रजान को देने वाली हैं. लेकिन सूत्रों के मुताबिक वही उनके बेहद करीबी हैं.

आपको बताने के लिए खाने अपने जमाने में काफी हिट फिल्में दी है अपने अफेयर को लेकर भी हो काफी चर्चा में रही सबसे ज्यादा चर्चा में बताएं अमिताभ बच्चन के साथ उनके अफेयर की अफवाहें उड़ाई गई थी लेकिन रेखा की खूबसूरती का आज भी कोई जवाब नहीं है

Also Read

जानिए क्या है इंडिया के आयरनमैन मिलिंद सोमन की डाइट….

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *