कामसूत्र से लेकर तवायफ तक, उस समय Rekha ने की बोल्डनैस की सारी हदें पार, बच्चों से छुपकर फिल्म देखने जाते थे लोग

Rekha : रेखा जब तक फ़िल्में करती रहीं तब तक उनकी लाइफ कन्ट्रोवर्शियल रही, रेखा ने अपने इस फ़िल्मी सफ़र में कुछ ऐसी फ़िल्में भी साइन कर लीं, जिसने उनकी छवि दुनिया के सामने बिगाड कर रख दी थी. उस समय रेखा ने इतने बोल्ड किरदार निभाए, जो शायद किसी और के बस की बात नहीं थी.

कामसूत्र टीचर बनी थी REKHA

फिल्म ‘कामसूत्र’ में रेखा को कामसूत्र पढ़ाने वाली टीचर का रोल ऑफर किया गया, और रेखा ने बेह्तरीन तरीके से इस रोल के साथ पूरा न्याय किया. हालांकि, ये फिल्म भारत में पूरी रिलीज नहीं हुई। फिल्म के कई सीन काट दिए गये. इस फिल्म में एक से बढ़कर एक बो’ल्ड सीन थे फिर भी इस फिल्म को काफी सफ़लता मिली.

Rekha
Rekha

बेहद खूबसूरत इस बॉलीवुड दिवा का जन्म 10 अक्टूबर, 1954 को चेन्नई में हुआ था. रेखा ने बचपन से ही ये तय कर लिया था कि वो एक बार अभिनय की दुनिया में अपना हाथ जरूर आजमाएंगी, लेकिन ये दुनिया उन्हें इतनी रास आ जाएगी इसकी कल्पना रेखा ने कभी नहीं की थी.

दर्शकों ने रेखा के अभिनय की जमकर तारीफ की, रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट वाजिदा तवस्सुम की कहानी ‘उतरन’ से ली गयी थी. ये रेखा की पहली इंग्लिश फिल्म थी. ये फिल्म काफी विवादों में भी रही. कहा जाता है कि निर्माता ने इस फिल्म को पहले नकली टाइटल ‘तारा एंड माया’ के साथ रिलीज किया, उन्हें डर था कि अगर इंडियन अथॉर्टीज को इसका असली नाम पता चला तो वो इस फिल्म को कभी रिलीज नहीं होने देंगे.

rekha
Bollywood Actress Rekha

1984 में रेखा को ‘उत्सव’ में काम करने का मौका मिला. जिसमें उन्हें लीड रोल ऑफर किया गया. इस फिल्म में रेखा ने रखैल का किरदार निभाया था. इसमें रेखा ने शेखर सुमन के साथ जमकर बो’ल्ड सीन दिए.

rekha
Rekha

साल 1997 में बासू भट्टाचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आस्था : इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग’ में तो रेखा ने बो’ल्डनैस की सारी हदें पार कर दीं. सीन किया था। इस फिल्म में रेखा के अलावा ओम पुरी और नवीन निश्चल भी थे। रेखा ने ओम पुरी और नवीन निश्चल दोनों के साथ कई इंटीमेट सीन दिये थे. उस समय इतनी बो’ल्डनैस के साथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करना इतना सरल नहीं था.

रेखा ने 1970 में आयी फिल्म ‘सावन भादों’ से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट फ़िल्में दे डालीं. हालांकि रेखा को इस बीच काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें :

आज भी सच्चे प्यार की प्यासी है ये 5 अभिनेत्रियाँ, एक ने तो श’राब को बना लिया था सहारा

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *