Ratan Rajput : टीवी ऐक्ट्रेस रतन राजपूत, छोटे पर्दे का एक जाना माना चेहरा हैं. रतन राजपूत आखरी बार टीवी सीरियल “संतोषी मां” में नजर आई थीं. तब से लेकर अब तक उन्होंने कोई सीरियल नहीं किया. इससे पहले वह सीरियल “राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी” “दिल से दिया वचन”, “बिग बॉस 7” और “महाभारत” जैसे सीरियल में काम कर चुकी है. जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने टीवी पर स्वयंवर भी किया था लेकिन सगाई के बाद यह रिश्ता खत्म कर दिया गया.

Ratan Rajput का कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा
हाल ही में रतन राजपूत ने कास्टिंग काउच के बारे में कुछ बातें शेयर की है. रतन ने खुलासा किया कैसे 60 वर्ष के व्यक्ति ने उनकी बेज्जती की थी, तब रतन राजपूत से 14 साल की थी. हालांकि रतन ने यह खुलासा नहीं किया कि वह आदमी कौन था.
जी न्यूज़ इंडिया के एक इंटरव्यू में रतन राजपूत ने अपनी आपबीती सुनाई, रतन ने कहा “आज से 14 साल पहले की बात है मैं उस वक्त नई नई मुंबई आई थी. एक 60 वर्ष के व्यक्ति ने मेरा अपमान किया और मुझसे कहा कि अपने बालों और स्किन को देखो, अपना पहनावा और लुक सुधारों, तभी इस इंडस्ट्री में तुम्हें काम मिल पाएगा. तुम्हारा पूरा मेक ओवर करना होगा. इसके लिए लगभग 2 से 3 लाख का खर्चा आएगा. आप मुझसे दोस्ती कर लो और मुझे अपना गॉडफादर बना लो.”
रतन ने कहा कि उनकी ऐसी बातें सुनकर मैं हैरान रह गई. वह मेरे पिता की उम्र का था. मैं उनसे दोस्ती कैसे कर सकती थी , लेकिन इंकार सुनकर वह आदमी मुझसे नाराज हो गया. वह कहने लगा कि फ्री में, मैं तुम्हें कोई काम नहीं दिला सकता. यह एक्टिंग की दुनिया है यहां सारा ड्रामा बंद करके स्मार्ट बनना होगा.
1 महीने तक किसी से नहीं मिली थी रतन
राजपूत कहती हैं कास्टिंग काउच इस इंडस्ट्री का एक घिनौना सच है. ऐसे लोगों को देखती हूं तो मुझे जूते मारने का मन करता है. मैं उस वक्त सिर्फ 14 साल की थी इसलिए मैं कुछ नहीं कह पाई, लेकिन आज उस बात को याद करके मैं गुस्से से भर जाती हूं. क्योंकि इस घटना ने मेरे दिमाग पर एक अलग असर डाल दिया था. मैं 1 महीने तक किसी से नहीं मिली और ना ही मैंने फिल्मों या किसी सीरियल में ऑडिशन दिया. बता दें ,कि रतन राजपूत ने आखिर में नयी ल़डकियों को एक सलाह दी कि इंडस्ट्री में कभी अपनी इज्जत के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करना. अगर इसका एक बार शिकार हो गयीं तो ये एक ऐसा दलदल है कि फंसती चली जाओगी.
जानकारी के लिए बता दें कि रतन राजपूत के बयान से पहले भी कई अभिनेत्रियां जैसे divyanka tripathi, donal bist भी कास्टिंग काउच पर अपना बयान दे चुकी है.
यह भी पढ़ें :
[…] […]