साउथ इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन फिल्म माने जाने वाली बाहुबली से तो हर कोई परिचित है, बाहुबली को अपने भारत की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है, जिसने न केवल भारत में बल्कि हॉलीवुड में भी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े।
इस फिल्म के लीड रोल में प्रभास ने काफी नाम कमाया था और इस फिल्म में निगेटिव रोल निभाने वाले राणा दुग्गाबती ने भी अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। रानी दुग्गाबती ने इस फिल्म के फिल्म के लिए अपनी बॉडी को इस कदर डिवेलप किया था कि वह हॉलीवुड मार्वल करैक्टर “हल्क” को टक्कर दे रहे थे।

आपको बता दें कि राणा दुग्गाबती बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिसके कारण उन्हें मुंबई में भी कुछ समय के लिए रुकना पड़ता है। वैसे उनका स्थाई निवास हैदराबाद में है जहां वह अपने बहन और भाइयों के साथ एक बंगले में रहते हैं और यह बंगला इतना आलीशान है कि जिसको देखकर बड़े-बड़े निजाम के महल की भी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है।
आज हम अपने इसी आर्टिकल में राणा दुग्गाबती की इस आलीशान बंगले की कुछ तस्वीरें दिखाएंगे और उन बंगले की खासियत की जिक्र करने कोशिश करेंगे:

आपको बता दें कि राणा दुग्गाबती के घर का लिविंग रूम बहुत ही आलीशान है जिसमें ईट और कंक्रीट पत्थरों का प्रयोग करने की बजाय लकड़ी का प्रयोग किया गया है, और लिविंग रूम में चॉकलेट ,वाइट और रेड कलर का पैन्ट किया गया है , जो इस लिविंग रूम की खूबसूरती बहुत ही ज्यादा बढ़ा देता है।

लिविंग रूम के चारों कोनों का इंटीरियर भी बहुत लाजवाब है। अपने इंटरव्यू में एक बातचीत के दौरान राणा दुग्गाबती ने बताया था कि वह अपने सभी बंगलों में से इस बंगले को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, जिसके कारण वह अपना अधिकतर समय यही बिताना पसंद करते हैं।

राणा का घर इतना ज्यादा आलीशान है कि वहां पर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए एक बार तक खोल रखा है और इसके साथ ही साथ अवार्ड कलेक्शन के लिए भी एक रूम बनाया है