रामानंद सागर की रामायण तो सभी को याद होगी. इसमें लव-कुश का किरदार निभाने वाले दोनों ही बच्चों को काफी पसंद किया गया था. दोनों ही बच्चों की मासूमियत को काफी सराहा भी गया. आज भी यह किरदार लोगों के दिल में बसे हुए हैं. फिर चाहे वह राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल हों या माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका. लेकिन आपको बता दें कि इस रामायण में लव का किरदार निभाने वाले अभिनेता आजकल सुर्खियों में हैं. और काफी मुश्किल में फंस चुके हैं.
कौन है यह अभिनेता
रामायण में लव का किरदार निभाने वाले अभिनेता और कोई नहीं बल्कि सुरेंद्र पाटिल हैं. सुरेंद्र पाटिल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. और आए दिन इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते रहते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सुरेंद्र पाटिल को आज भी लोग फॉलो करते हैं. वह रामायण जैसा मासूम वीडियो नहीं बल्कि दबंग स्टाइल में रील बनाते हैं.
हाल ही में एक रील के चलते उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ना सिर्फ गिरफ्तारी हुई बल्कि उन्हें कोर्ट में भी जाना पड़ा. गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने रील में बंदूक के साथ छेड़छाड़ की थी.
बंदूक घुमाते हुए बनाते हैं रील
आपको बता दें कि इनके इंस्टाग्राम पेज पर हजारों की तादाद में फॉलोअर्स है. एक वीडियो में वह बंदूक को घुमाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करने के बाद मोहसीन शेख नाम के एक सोशल एक्टिविस्ट को उनका यह काम बिल्कुल पसंद नहीं आया. हुआ यूं कि वह अपने किसी के दोस्त के कंधे पर बैठकर हाथ में बंदूक लहरा रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में पहले तो मोहसिन खान ने आपत्ति जताई लेकिन फिर इस वीडियो को शेयर करके उन्होंने ऑफिशियल पुलिस को टैग कर दिया. और उनके खिलाफ एक्शन की मांग भी की. फिलहाल आपको बता दें कि वह कोर्ट के काफी चक्कर भी काट चुके हैं.
इतना ही नहीं पुलिस थाने जाने के बाद उन्होंने पुलिस की कुर्सी पर बैठकर भी फोटो खिंचाई. जब यह फोटो वायरल हुई तो मोहसिन वहां भी पहुंच गए और उस अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की.
भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज