Priyanka chopra Mumbai Airport Photos: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा तीन साल बाद भारत वापस आई हैं। वो अभी हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गईं थीं. बॉलीवुड में आज तक उनका वो मुकाम है कि उनकी तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं.
तीन साल बाद आयीं वापस मुंबई
हॉलीवुड तथा बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखरने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ अलग शेयर किया था कि वो इंडिया आने वाली हैं. जिसके बाद वो जैसे ही इंडिया पहुंची लोग उनके स्वागत के लिए तैयार थे. लेकिन अजीब बात तो ये थी कि उनके साथ कोई नहीं था.
ना तो उनके पति निक जोनस दिखाई दिए और न ही उनकी बेटी मालती मैरी का कोई अता पता था. फ़िलहाल ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा की स्माइल ने लूटा दिल
एयरपोर्ट पर प्रियंका अपने सादा लुक में बहुत खूबसूरत लग रहीं थीं. मीडिया को देखकर वह क्यूट सी स्माइल देने लगीं. प्रियंका जीन्स टॉप में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. जैसे ही ये तस्वीरें सामने आयीं लोगों की खुशी का ठिकाना नहिं था. लेकिन क्या करें प्रियंका की स्माइल ही कुछ ऐसी है कि वह लोगों का दिल लूट लेती है.
भारत क्यूँ आना पड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निक जोनस पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक फिल्म साइन की थी. इसलिए उन्हें फिल्म “जी ले जरा” की शूटिंग के लिए भारत आना पड़ा था. खबरों के मुताबिक इस फिल्म में प्रियंका के साथ साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी नजर आएँगी. फ़िलहाल देखना ये है कि प्रियंका, अपने पति निक और बेटी मालती से कितने दिनों तक दूर रह पाती हैं.
Read More
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन