एक लाख तक टिकट खरीद कर लड़के से मिलने पहुंची फिर……….

क्या कोई किसी अनजान से मिलने के लिए एक लाख रूपये बस टिकट खरीदने में खर्च कर सकता है.  ऑनलाइन चेस खेलने का शौक रखने वाली ये लड़की अमेरिका की रहने वाली है. गेम खेलते हुए इसकी दोस्ती एक ब्रिटिश लड़के से हुई. बातें करते करते एक दिन लड़के ने उसे ब्रिटेन के एक स्पेशल पब के बारे में बताया. बार बार सुनने के बाद लड़की पब देखने सीधे ब्रिटेन पहुँच गयी. क्या ऐसा सच में सम्भव है? कि एक लड़की, करीब 5000 किलोमीटर की यात्रा कर एक लड़के से पहली बार मिली और उसे दिल दे बैठी.

फेलिसिया डिसाल्‍वो और जक ब्रॉडहर्स्ट

फेलिसिया डिसाल्‍वो जो महज 21 साल की हैं और न्‍यूयॉर्क की रहने वाली हैं. ऑनलाइन चेस खेलते हुए एक लड़के से उनकी दोस्‍ती हुई जिसका नाम जक ब्रॉडहर्स्ट था. जक ने फेलिसया से बातचीत शुरू हो गईं. जक ने ब्रिटेन में बने वेदरस्‍पून्‍स (Wetherspoons) पब की जमकर तारीफ की. बार बार तारीफ सुनने के बाद फेलिसया से रहा नहीं गया और वो न्यूयॉर्क से सीधे ब्रिटेन पहुँच गईं. जहां उनकी मुलाकात जक से हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.

पांचों दिन वह जक के साथ ब्रिटेन घूमी जहां उन्होंने वेदरस्‍पूंस पब की मैनचेस्‍टर में मौजूद ब्रांच ‘द मून अंडर वाटर’ (The Moon Under Water) भी देखी. अपने इस टूर के दौरान वो जक को कब अपना दिल दे बैठीं उन्हें खुद पता नहीं चला. जक के मुताबिक – उन्होंने फेलिसया को उस पब के बारे में कई बार इसलिए बताया क्यूंकि वो उनसे मिलना चाहते थे. वो चाहते थे कि दोनों आमने सामने बैठें और बातें करें.

फ्लाइट का खर्चा 1 लाख रुपए

फेलिसिया का फ्लाइट का खर्चा 1 लाख रुपए था. लेकिन पब पहुंचकर वो बहुत खुश थीं. उन्होंने जक से ये भी कहा कि काश ऐसा पब अमेरीका में भी होता. 1 लाख रुपये उड़ाकर 5000 किलोमीटर दूर किसी से मिलने जाना ही अपने आप में प्यार का एक बड़ा सबूत हैं. फेलिसिया ने ये साबित कर दिया कि प्यार में पड़े लोगों के लिए दूरी मायने नहीं रखती.

ऐसा गांव जिसने शहरों को भी कर दिया है फेल, यहां हर घर में है एक सरकारी कर्मचारी

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *