वैश्या समाज से होने के बावजूद भी बन गई थिएटर की उम्दा अदाकारा, नोटी बिनोदिनी पर बनेगी बायोपिक

नोटी बिनोदिनी : हाल ही में कंगना रनौत ने एक फिल्म साइन की है. यह एक बायोपिक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह बायोपिक एक वैश्या समाज की महिला की कहानी है. आज हम आपको बताएंगे नोटी बिनोदिनी के बारे में जिनकी असल जिंदगी की तकलीफें आपको भी रोने पर मजबूर कर देंगी.

ऐश्वर्या राय, विद्या बालन तो कभी दीपिका पादुकोण, इस फिल्म के लिए कई नाम चुने गए लेकिन फाइनली डिसाइड हुआ कि यह रोल कंगना रानाउत को मिलना चाहिए. जानकारी के लिए बता दें कि यह कंगना की चौथी बायोपिक फिल्म है. कंगना नोटी बिनोदिनी उर्फ विनोदिनी दासी का रोल निभाएगी. नोटी बिनोदिनी एक बंगाली थिएटर की अदाकारा थी. कंगना अपने अभिनय से अदाकारा के किरदार को बड़े पर्दे पर उभारती हुई नजर आयेंगी.

कौन थी नोटी बिनोदिनी

जानकारी के लिए बता दें कि बिनोदिनी दासी एक वैश्या थीं. उन्हें करियर की शुरुआत करने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लेकिन साल 1874 में 12 साल की उम्र में ही उन्होंने थिएटर में साइड रोल करना शुरू कर दिया था. कोलकाता नेशनल थिएटर में उन्होंने अपना पहला सीरियल किया. चौंकाने वाली बात यह भी है कि उस समय महिला का करैक्टर भी पुरुष ही निभाते थे. उस जमाने में अगर कोई महिला काम करती थी, तो उसे वैश्या माना जाता था. इसलिए कह सकते हैं कि नोटी बिनोदिनी एक क्रांतिकारी अदाकारा थीं.

 

अगर देखा जाए तो महिला कलाकारों को उस समय उतनी इज्जत नहीं दी जाती थी. पहले विनोदिनी के कंधों पर जिम्मेदारी तो थी, लेकिन आंखों में थिएटर भी बसा था. सबसे पहले उन्हें दिनेश चंद्र ने “बेनी संघार” नाम की फिल्म में काम करने का मौका दिया. नोटी बिनोदिनी अभी तक 80 से 90 नाटक कर चुकी हैं. वह जो भी कैरेक्टर निभाती थीं उसमें जान डाल देती थीं. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चला कि उन्होंने अचानक सब कुछ क्यूँ छोड़ दिया.

क्यों बना दिया लोगों ने उन्हें वेश्या

उस वक़्त कला के मामले में बंगाल, अंग्रेजों से भी आगे था. पहली बार कला और अभिनय को पर्दे पर उतारने वाला बंगाल ही था. नॉटी विनोदिनी की अदा ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. और लोगों की सोच को भी सुधार दिया,पर ज्यादा दिन तक वह नहीं टिक पाईं.

अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने एक बिजनेसमैन के साथ शादी कर ली और दूसरी औरत बन गयीं. उस बिजनेसमैन ने उन्हें कई सपने दिखाए. लेकिन नोटी बिनोदिनी के सारे सपने टूट गए और लोग उन्हें वैश्या बुलाने लगे. यही कारण था कि वो अपने करिअर में लंबी उड़ान नहीं भर पायीं

यह भी पढ़ें

2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *