नाना पाटेकर बॉलीवुड की एक जानी मानी हस्तियों में से एक है। नाना पाटेकर बॉलीवुड की उन हस्तियों में आते है जिनकी इज्जत पूरा बॉलीवुड करता है। आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाना पाटेकर का दबदबा कम नहीं है। नाना पाटेकर को आज भी एक फिल्म में काम करने के 1 करोड़ का ऑफर दिया जाता हैं।
अक्सर नाना पाटेकर को किसी भी फंक्शन में अकेले ही देखा गया है। उनकी पत्नी के बारे में बहुत ज्यादा लोगो को पता नही है। लेकिन आज हम बात करने वाले है नाना पाटेकर की पत्नी के बारे में, जिसे जान कर आप जरूर आश्चर्यचकित रह जायेंगे।
नाना पाटेकर की पत्नी का नाम नीला कांति पाटेकर है। नाना पाटेकर और उनकी पत्नी की मुलाकात पहली बार एक थिएटर में हुई थी। नीला कांति अपनी नौकरी के साथ साथ थिएटर भी करती थी।

नाना पाटेकर और नीला कांति पाटेकर ने 1978 में शादी की थी। मगर शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अलग अलग रहने लगे। हालांकि दोनों ने आज तक एक दूसरे को तलाक नहीं दिया है, मगर दोनो एक दूसरे की सहमति से अलग रहते है।
नीला कांति पाटेकर मूल रूप से पुणे की रहने वाली है। और इन्होंने बीएससी ग्रेजुएट तक की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद नीला कांति पाटेकर ने एक बैंक में जॉब की और वही से अपने करियर की शुरुआत की।
नाना पाटेकर और नीला कांति पाटेकर का एक बेटा भी है, जिसका नाम मल्हार पाटेकर है।
जहां बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्ती अपने आलीशान लाइफस्टाइल के लिए प्रसिद्ध है वही नाना पाटेकर अपनी सादगी और सिंपल लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है। नाना पाटेकर अकेले 40 करोड़ की संपत्ति के मालिक है।
आज भी बड़े बड़े डायरेक्टर नाना पाटेकर को फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच करते है। मगर नाना पाटेकर सभी फिल्मों में काम ना करके सिर्फ उन्ही फिल्मों में काम करते है जिनमे उनका मन करता है काम करने का।