एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी की माँ कोकिलाबेन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. दरअसल वे लाइमलाइट से रहती हैं लेकिन कई बार उन्हें सामाजिक कार्यों के दौरान देखा जाता हैं. आज इस लेख में हम मुकेश और अनिल की माँ कोकिलाबेन के बारे में कुछ अनसुनी बातें जानेगे.

1) कोकिलाबेन अंबानी का जन्म साल 1934 को एक बेहद साधारण और अशिक्षित परिवार में हुआ था. पारिवारिक समस्याओं के कारण वह सिर्फ 10वीं क्लास तक ही पढ़ पायी हालाँकि उनके पति धीरूभाई अंबानी ने उनके लिए घर पर इंग्लिश टीचर का बंदोबस्त कर दिया था, जिसके कारण उन्होंने इंग्लिश सीख ली हैं.
2) मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी कोकिलाबेन को लकी मानते थे यही कारण हैं कि वह अपने सभी नए कामों की शुरुआत उनके साथ से ही कराते थे.
3) कोकिलाबेन अंबानी एकदम शुद्ध शाकाहारी हैं और उनके घर में किसी को भी मीट मांस लाने की अनुमति नहीं हैं. यहाँ तक की मुकेश अंबानी खुद भी शुद्ध शाकाहारी हैं.
4) एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की माँ महंगी और लग्जरी कारों की शौकीन हैं. उनकी पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज हैं जबकि मुकेश की पिता धीरूभाई को लिमोजिन पंसद थी.
5) 84 वर्षीय कोकिलाबेन घूमने-फिरने की काफी शौकीन हैं. वह साल में एक न एक बार विदेश में घूमने जरुर जाती हैं. वह अकसर लंदन और स्विजरलैंड में घूमना पसंद करती हैं. दरअसल बताया जाता हैं कि धीरूभाई अंबानी भी घूमने के काफी शौकीन थे, यही कारण हैं कि अब उन्हें भी ये आदत लग चुकी हैं.
6) कोकिलाबेन अंबानी को गुलाबी रंग काफी पंसद हैं. पारिवारिक कार्यक्रम और सामाजिक इवेंट सहित ज्यादातर मौकों पर वह पिंक रंग की साड़ी ही पहनती हैं. यहाँ तक की उन्होंने अपने पोते आकाश अंबानी की शादी में भी पिंक साड़ी पहनी थी.