Ajit Khan : फिल्म इंडस्ट्री में जितनी मेहनत एक हीरो का किरदार निभाने में लगती है उससे कई ज्यादा मेहनत से एक विलेन का किरदार निभाया जाता है. फिल्म में हीरो और विलेन की एक्टिंग की बराबरी तो नहीं की जा सकती लेकिन कुछ ऐसे भी विलेन हैं जिन्हें लोगों द्वारा खूब प्यार मिला है. आज हम बात कर रहे हैं फिल्म “यादों की बारात” में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले “अजीत खान” की जिनके दमदार अभिनय ने पूरी इंडस्ट्री को हिला दिया था.
“मोना डार्लिंग” ने बदल दी अजीत खान की जिंदगी

फिल्म “यादों की बारात” में उनके द्वारा बोला गया डायलॉग “मोना डार्लिंग” आज भी लोगों का फेवरेट डायलॉग बना हुआ है. उनकी आवाज में अलग ही जादू था. जिससे वह अपने डायलॉग में एक जान डाल दिया करते थे. ऐसा कहा भी जाता है कि अजीत अपनी फिल्मों के हीरो से ज्यादा वाहवाही लूट लिया करते थे. अजीत खान जब भी कोई रोल करते थे वह अपने कैरेक्टर में पूरी तरीके से घुस जाते थे. लोगों ने इन्हें विलेन के रूप में इतना पसंद किया कि जब भी वह कोई किरदार निभाते थे, लोग उन्हें उसी नाम से बुलाने लगते थे. फिल्म “यादों की बारात” में उन्होंने एक ऐसे विलेन “रॉबर्ट” का किरदार निभाया था जो हीरों की तस्करी करता था.
रॉबर्ट की किरदार ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि अजीत खान का असली नाम हामिद अली ख़ान था. फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अपने नाम को छोटा करने के लिए उन्होंने शुरू से हामिद अली हटा कर उसकी जगह अजीत लगाना शुरू कर दिया. अजीत खान को “रॉबर्ट” का किरदार निभाने के लिए कई सारे अवॉर्ड भी मिले थे. इसके अलावा कुछ और डायलॉग भी थे जैसे “सारे शहर में मुझे लॉयन नाम से जानते हैं”, “स्मार्ट बॉय”, “लिली डोंट बी सिल्ली”, “मोना लूट लो सोना”. ये डायलॉग भी कई सालों तक लोगों की जुबान पर रहे थे.
बता दें कि इन्होंने अपने कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. अजीत खान का जन्म गोलकुंडा हैदराबाद में 27 जनवरी 1922 में हुआ था. आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके जैसा विलेन और कोई नहीं है. अजीत खान की फिल्म “जंजीर”, “यादों की बारात”, “समझौता”, “कहानी किस्मत की” और “जुगनू” ने फिल्म इंडस्ट्री में काफी सफलता हासिल की, 22 अक्टूबर 1998 को बॉलीवुड इंडस्ट्री ने इस दमदार विलेन को हमेशा के लिए खो दिया.
यह भी पढ़ें
दीपिका से लेकर आलिया तक…ये बॉलीवुड सेलेब्स डिप्रेशन का हुए थे शिकार, चौंका सकते हैं कई नाम