गोविंदा : बॉलीवुड में “हीरो नंबर 1” कहे जाने वाले अभिनेता गोविंदा अपने हाव-भाव और अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इनके कुछ डांस स्टेप्स ने दर्शकों को खूब लुभाया. उस समय ऐसा कोई अन्य कलाकार नहीं था जो डांस के इतने अच्छे एक्सप्रेशंस दे पाए. 80 और 90 के दशक में गोविंदा ने कई सुपरहिट फिल्में दीं.
गोविंदा एक्टर के साथ साथ गायक भी थे
बहुत कम लोग ऐसा जानते होंगे कि गोविंदा एक अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे गायक भी थे. उन्होंने अपनी फिल्म “आंखें”, “हसीना मान जाएगी”, “शोला और शबनम” में भी अपनी आवाज का जादू चलाया था. इतना ही नहीं गोविंदा ने अपनी म्यूजिक एल्बम “गोरी तेरे नैना” भी रिलीज की थी और उस एल्बम के सभी गाने उनके फैंस को बेहद पसंद आए.

एक गलती पड़ी पूरे कैरियर पर भारी
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा ने तीन दशकों तक राज किया है. वह अपने करियर में 165 फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि गोविंदा को एक गलती भारी पड़ गई. उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन कर ली. 10 से 12 फ़िल्में अपने आप बंद हो गई और कुछ फिल्मों को वक़्त की कमी के कारण उन्हें छोड़ना पड़ा.

ये उस वक़्त की बात है जब “खुद्दार” फिल्म की शूटिंग हो रही थी, तो गोविंदा का एक्सीडेंट हो गया और उन्हें गंभीर चोट आई लेकिन जैसे ही टीम को यह बात पता चली तब उन्होंने शूटिंग कैंसिल करने को कहा. लेकिन गोविंदा ने सीन पूरा किया. उनकी इस बात की मिसाल आज भी दी जाती है इस फिल्म में गोविंदा के साथ करिश्मा कपूर भी थीं.

बताते चलें कि गोविंदा ने राजनीति में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन जीतने के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी. ऐसा भी कहा जाता है कि गोविंदा राजनीति में नहीं जाते तो आज भी बड़े पर्दे पर उनका जलवा बरकरार रहता. इतना ही नहीं, गोविंदा ने अपने करियर में कई कॉमेडी फ़िल्में जैसे “दूल्हे राजा”, “अंखियों से गोली मारे”, “हसीना मान जाएगी”, “एक और एक ग्यारह”, “सैंडविच”, “पार्टनर”, “बड़े मियां छोटे मियां”, “हद कर दी आपने” जैसी हीट फ़िल्में की थी. जो बड़े पर्दे पर सुपरहिट रहीं थीं.
यह भी पढ़ें :
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..