बॉलीवुड की अभिनेत्री Tanushree Dutta ने कर लिया अपना ऐसा हाल कि लोगों ने पहचानने से भी इंकार कर दिया

Tanushree Dutta :  आशिक बनाया सोंग की फेम ऐक्ट्रेस तनुश्री दत्ता को तो आप सभी जानते ही होंगे. इस सोंग में ईमरान हाश्मी के साथ बो’ल्ड सीन करने के बाद अभिनेत्री रातो-रात फेमस हो गयी थी. फैन्स इनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे. तनुश्री उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती है, जिन्होंने अपनी खूबसूरती के दम पर बेहद कम समय में v Town में अपनी मजबूत जगह बना ली. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक से इन्होने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और आज इनकी तश्वीरें देख लोग इन्हें पहचान नहीं पा रहे.

Tanushree Dutta
Tanushree Dutta

बदल गया Tanushree Dutta का पूरा लुक 

शुरुआत में इस अभिनेत्री ने अपने बो’ल्ड अंदाज से सभी को दीवाना बना लिया था. सबसे पहले इनका ये अंदाज ‘आशिक बनाया आपने’ में देखा गया. जिसमें इमरान हाशमी इनके सह कलाकार थे. दोनों को जब एक साथ बो’ल्ड अंदाज़ में देखा गया, तो फिल्म जगत में बो’ल्ड सीन का एक ट्रेंड शुरू हो गया. हालाँकि अब तनुश्री का लुक पूरी तरह से बदल चुका है. हाल ही में उन्हें अपनी बहन इशिता की शादी पर भी देखा गया लेकिन वो शादी में कहीं नहीं थीं. तनु श्री का लुक पूरी तरह बदल चुका है, शायद आप भी आज उन्हें ना पहचान पायें.

Tanushree Dutta
Tanushree Dutta

Tanushree Dutta  का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ. इन्होंने ‘आशिक बनाया आपने’ से ही बॉलीवुड का सफ़र शुरू किया. और पहली ही फिल्म में इनका ये बो’ल्ड अंदाज लोगों को पसंद आया. कुछ समय बाद तनु इस इंडस्ट्री से अचानक गायब हो गयीं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कहने का मन बना लिया.

तनु एक बंगाली परिवार से हैं. बी कॉम के दौरान ही इन्होंने मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया. लेकिन करियर बनाने की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. 2003 में तनु ने miss इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया. उसके बाद उन्होंने काफी म्यूजिक एल्बम कीं जो हिट भी रहीं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

तनुश्री दत्ता ‘आशिक बनाया अपने’ के अलावा , ‘चॉकलेट’, गुड बॉय’ जैसी फ़िल्मों में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘रामा: द सेवियर’ है जो आज से करीब 12 साल पहले 2010 में रिलीज हुई थी. जब तनु श्री की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर चलना बंद हो गयीं तब उन्होंने अध्यात्म का रास्ता अपनाया. फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए छोडकर आज Tanushree Dutta ने अध्यात्म को अपना सहारा बना लिया है.

यह भी जरूर देखें :

आखिर कैसे छोटे से कमरे में गुजारा करने वाले Abdu Rozik बन गये बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट, खुद बताई दर्दभरी दास्तान

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *