मिलिए बॉलीवुड के कुछ प्रसिद्ध एक्टर और उनकी खूबसूरत भांजियों से

मामा-भांजी का रिश्ता भारतीय संस्कृति में हमेशा से ही खास रहा है। मामा-भांजी का रिश्ता बेहद प्यारा और पवित्र होता है। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर अक्सर कई एक्टर अपनी भांजियों पर प्यार बरसाते आपको दिखे होंगे। तो आइए देखे टॉप 4 प्रसिद्ध बॉलीवुड एक्टर उनकी खूबसूरत भांजियों की जोड़ी को।

1. गोविंदा और उनकी भांजी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा अपनी तीन भांजियों के चहेते मामा है उनकी तीनों भांजी आरती, रागिनी, और सौम्या सभी इंडस्ट्री में काम कर रही है और काफी सफल भी रही हैं।

गोविंदा की भतीजी और कृष्णा अभिषेक की चचेरी बहन, बिग बॉस सीजन 13 में आने के बाद, काफी चर्चित हुई। उनकी दूसरी भांजी रागिनी खन्ना सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ से घर-घर मे प्रसिद्ध हुई थी।

वे ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’और ‘गैंग्स ऑफ़ हसीपुर’ जैसे शो के लिए भी जानी जाती है, इस दोनों शो में उन्होंने होस्ट के रूप में काम किया है। उनकी तीसरी भतीजी सौम्या सेठ एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री का हिस्सा रही है।

2. अभिषेक बच्चन और नव्या नवेली नंदा

श्वेता नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की पोती है। सोशल मीडिया सेलिब्रिटी नव्या अभिषेक बच्चन की भांजी है। नव्या के जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने की संभावना है।

3. सैफ अली खान और भांजी इनाया

बेहद प्यारी और शरारती दिखने वाली बच्ची इनाया सैफ अली खान की बहन सोहा और कुणाल खेमू की बेटी हैं। इनाया सैफ की इकलौती भांजी है। इनाया और सैफ के बेटे तैमूर की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है।

4. अलीजेह अग्निहोत्री और आयत शर्मा भाईजान सलमान की प्यारी भतीजी

अलीजेह सलमान खान की बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री की बेटी हैं जबकि आयत शर्मा अर्पिता की बेटी है।

सलमान अपनी दोनों भांजियों के जन्म के समय अस्पताल मे देखे गए थे, भाईजान की उनकी भांजियों के साथ तस्वीर को देख कर पता चलता है की दोनों भांजी भाईजान को कितनी प्यारी है।

Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *