90 के दशक में बॉलीवुड पर अपना सिक्का जमाने वाली मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्में आज भी लोगों के जेहन में हैं. उनकी स्माइल पर आज भी कई लोग फिदा हो जाते हैं. इस एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग सभी को आश्चर्यचकित कर देती है. हाल ही में मीनाक्षी शेषाद्री एक सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में नजर आयीं थीं.
मीनाक्षी और साउथ इंडियन खाना
आपको बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्री बहुत ही सिंपल हैं. वह एक दम सादा रहन-सहन रखती हैं. इंडियन आइडल के जज नेहा कक्कर, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया के लिए वह साउथ इंडियन फूड अपने हाथों से बना कर ले गईं थीं. उन्होंने सेट पर यह भी बताया कि अमेरिका जाने के बाद उन्होंने अपनी कुकिंग स्किल्स को काफी बेहतर किया था.
मीनाक्षी हैं एक सुपरहिट कुक
आपको बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्री एक अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि एक अच्छी कुक भी हैं. उन्होंने सेट पर बताया कि शादी के बाद अमेरिका चली गई थीं. उन्होंने कहा कि मैं साउथ इंडियन खाना बहुत ज्यादा अच्छा बनाती हूं. आपको बता दें कि उस दिन सेट पर जो भी गाने गाए गए वह मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्म के ही थे. मीनाक्षी ने पुराने दिनों की याद करते हुए कई यादें साझा कीं थीं.
मीनाक्षी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. “हीरो”, “स्वाति”, “दिलवाला”, “शहंशाह”, “घायल”, “घर हो तो ऐसा” जैसी कई फिल्में हैं. जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. फिलहाल मीनाक्षी अपने पारिवारिक जीवन को जमकर एंजॉय कर रही हैं.
Also Read