वाइफ कौन है? वाइफ क्या है? हो सकता है यह शब्द आपको अटपटे लग रहे हो. इसे पढ़कर यह भी लग रहा होगा कि यह कैसा सवाल है? लेकिन अगर आप से पूछा जाए की वाइफ क्या है? तो क्या आप उसको सही तरीके से डिफाइन कर पाओगे? लोग यह शब्द बोलते तो हैं लेकिन सच में वह इस शब्द का मतलब नहीं जानते. कुछ समय पहले हस्बैंड शब्द के मतलब पर भी इंटरनेट पर काफी पोस्ट वायरल हुई थी. ट्विटर अकाउंट पर बहस भी छिड़ गई थी. उसी के बीच में इस शब्द का सही मतलब समझाया गया था.
अब जब हस्बैंड शब्द के मतलब पर इतनी बहस छिड़ी रही है तो वाइफ शब्द को पीछे क्यों छोड़ा जाए? तो जरूरी है इसकी डेफिनेशन भी जान ली जाए. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में wife शब्द का मतलब है शादीशुदा महिला यानी एक ऐसी स्त्री जिसकी शादी हो चुकी हो. डेफिनेशन के हिसाब से अगर देखा जाए तो ऐसी महिला जो अपने पति से बाद में अलग हो चुकी है लेकिन लीगल रिश्ता बरकरार है, उसे भी वाइफ ही कहेंगे. हालांकि आजकल कुछ ऐसे शब्द भी प्रयोग में लाए जाते हैं जैसे एक्स वाइफ, फॉर्मर वाइफ. लेकिन आपको यह भी पता होगा कि वाइफ शब्द का अर्थ, इतिहास में सिर्फ शादी से जुड़ा नहीं है.
Wife शब्द जर्मन भाषा और indo-european भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ होता है महिला, वूमेन या फिर फीमेल. तो अगर हम वाइफ शब्द का असली मतलब देखे तब उसका अर्थ सिर्फ महिला है. यह शब्द किसी शादी या किसी पति से जुड़ा हुआ नहीं होता. लेकिन अब लोग इसे इस तरीके से इस्तेमाल करते हैं कि हमें लगता है यह शादी शब्द से जोड़ा गया है.
वैसे तो अब वाइफ शब्द से कई शब्द निकल चुके हैं जैसे मिडवाइफ, गुड वाइफ, फिश वाइफ, स्पे वाइफ. मिड वाइफ ऐसी फीमेल होती है जो हेल्थ प्रोफेशन में काम करती है जैसे किसी नवजात शिशु का ध्यान रखना उसकी मां का ध्यान रखना और प्रेगनेंसी से रिलेटेड सारे कॉम्प्लिकेशंस का ध्यान रखना. लेकिन शादीशुदा हो या नहीं इससे मतलब नहीं होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर मछली बेचने वाली महिला को स्पेवाइफ कहा जाता है.
Also Read
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन