हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एंग्री मैन कहे जाने वाले महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी है. उनका स्टारडम इतना था कि लोगों को अपने घरों से सिनेमाघर तक खींच लाता था. उनके नाम से ही सारी फिल्में हिट होने लगी थी. अमिताभ बच्चन के स्टारडम का फायदा सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके किरदार निभाने वाले बच्चों को भी मिल जाता था. जिसमें से एक नाम मयूर राज वर्मा का है. एक समय ऐसा भी था कि मयूर राज वर्मा को बॉलीवुड का छोटा अमिताभ कहा जाने लगा. आज हम आपको मयूर राज वर्मा के बारे में बताते हैं.
मुकद्दर का सिकंदर फिल्म से किया अपना डेब्यू
मयूर राज वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाकर की थी. उनकी पहली फिल्म मुकद्दर का सिकंदर थी. इस फिल्म ने मयूर को रातों रात स्टार बना दिया था.
उनकी एक्टिंग की वजह से उन्हें हर फिल्म में अमिताभ के बचपन का रोल मिलने लगा और वह देखते ही देखते फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए. ऐसा भी कहा जाता है कि मयूर उस वक्त सबसे ज्यादा फीस लेते थे. मुकद्दर का सिकंदर ही नहीं, उन्होंने फिल्म लावारिस में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया था. मयूर एक्टिंग में काफी माहिर भी थे.
चला रहे हैं बिजनेस
आपको बता दें कि मयूर ने महाभारत में अभिमन्यु का रोल भी किया था. महाभारत के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ दिया. अब जानने वाली बात यह है कि इंडस्ट्री छोड़ने के बाद वह अब क्या कर रहे हैं? आपको बता दें कि फ़िलहाल मयूर एक बहुत अच्छा बिजनेस चला रहे हैं? उनकी पत्नी का नाम नूरी है. और पेशे से मयूर एक अच्छे शेफ हैं. फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री से दूर जाकर मयूर अरबों का बिजनेस चला रहे हैं.
Also Read