साल 1989 में एक लव स्टोरी रिलीज हुई थी जिसका नाम था “मैंने प्यार किया”. इस फिल्म में भाग्यश्री और सलमान खान दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. यह फिल्म सुपरहिट ही नहीं बल्कि काफी मशहूर भी हुई. लोगों को इस फिल्म में भाग्यश्री की सादगी काफी पसंद भी आई. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के बाद उन्होंने फ़िल्मों से ब्रेक ले लिया था. हाल ही में उन्होंने कुछ पुराने याद करते हुए काफी बाते शेयर की हैं. आइए जानते हैं कि भाग्यश्री ने सलमान खान के बारे में क्या कहा?
सैट पर करते थे फ्लर्टिंग
एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया कि सलमान खान सेट पर उन्हें गाना गा कर सुनाया करते थे. फिल्म में एक गाना था जिसके लिरिक्स कुछ इस प्रकार थे “दिल दीवाना बिन सजना के माने ना..”
जब भी शूट खत्म होता था, सलमान खान भाग्यश्री को वही गाना अकेले में ले जाकर सुनाते थे. भाग्यश्री कहती हैं यह सब होने के बाद मुझे डर लग रहा था कि मेरी इमेज के साथ क्या होगा? लेकिन सलमान खान मेरे बॉयफ्रेंड हिमालय और मेरे रिश्ते के बारे में बाद में जान गए थे.
सलमान ने किया गाना गाकर मजाक
भाग्यश्री ने कभी भी हिमालय और अपने रिश्ते को सेट पर किसी को नहीं बताया था. लेकिन सलमान खान को एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उनके बारे में पता चल गया. इसलिए जब भी सेट पर भाग्यश्री उदास होती थी तो सलमान खान यही गाना गाकर उन्हें हिमालय की याद दिला देते थे. शूटिंग के दौरान सलमान भले ही सीरियस रहते हों, लेकिन शूटिंग खत्म होते वह किसी को मुस्कुराहट देने का एक मौका नहीं छोड़ते थे.
जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान ने लीड रोल में सबसे पहले “मैंने प्यार किया” से ही डेब्यू किया था. वहीं दूसरी ओर भाग्यश्री की भी यह पहली फिल्म थी. केवल एक्टर और एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की भी यह पहली स्टोरी थी. इस फिल्म में प्रेम के कैरेक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया और देखते ही देखते सलमान खान सुपरस्टार बन गए. उसके बाद उन्होंने “हम साथ साथ हैं”, ” हम आपके हैं कौन” जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. वहीं दूसरी ओर भाग्यश्री अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हो गईं और फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
Also Read
करीना कपूर की इस हमशक्ल को देख सैफ भी रह गये हैरान, लगती है जुड़वां बहन