Madhuri Dixit : माधुरी का हमेशा से सपना था कि उनका घर सी फेसिंग हो यानि घर से समुद्र का नजारा साफ़ दिखता हो. आखिरकार उन्होंने अपने सपनों का घर खरीद ही लिया. जानकारी के लिए बता दें कि माधुरी दीक्षित ने ये घर मुंबई के लोअर परेल इलाके में खरीदा है. इस घर की रजिस्ट्री 28 सितंबर 2022 को कराई थी. सूत्रों की मानें तो माधुरी के घर की कीमत 48 करोड़ है जिसे 90 हजार फुट पर स्क्वायर के हिसाब से खरीदा गया है.
Madhuri Dixit ने की इस साल की सबसे महंगी डील
माधुरी ने जिस सोसाइटी में घर लिया वो मुंबई की सबसे महंगी सोसाइटी है. सारी लग्जरी और सभी सुख सुविधाओं के साथ बनी इस सोसाइटी में हर अपार्टमेंट की कीमत करोड़ों में है l सात कार पार्किंग स्लॉट वाले इस नए घर का एरिया 5,384 स्क्वायर फीट है.

यह इंडियाबुल्स ब्लू के टावर सी की 53वीं फ्लोर पर है.
सात कारों की पार्किंग के स्लॉट के साथ साथ इंडियाबुल्स ब्लू सोसाइटी में बड़ा स्विमिंग पूल,
एक फुटबॉल क्लब, क्रिकेट पीच भी है. इसके अलावा एक जिम, स्पा, क्लब और कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं.
View this post on Instagram
नए अपार्टमेंट के लिए बेच दिया हरियाणा का घर
Madhuri Dixit का एक घर हरियाणा के पंचकुला में एमडीसी सेक्टर 4 में भी था. लेकिन 2019 में उन्होंने बेच दिया. बताया जाता है कि इसे श्रीराम नैने ने 3.25 करोड़ रुपये में बेचा था. माधुरी ये आलिशान अपार्टमेंट ख़रीद कर काफी खुश हैं.
माधुरी दीक्षित इन दिनों टीवी शो झलक दिखला जा-10 में बतौर जज नजर आ रही हैं. वह अपनी आने वाली फिल्म को लेकर भी खूब चर्चा बटोर रहीं हैं. “धक धक गर्ल” की फिल्म “मजा मा” ओटीटी पर जल्द रिलीज होने वाली है. ये सीरीज आनंद तिवारी के निर्देशन में बनाई गयी है. इसे लेकर वह प्रोमोशन में बिजी चल रही हैं.

“मजा मा” ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 6 अक्टूबर को देखने को मिलेगी. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा और भी कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़े :-
[…] […]
[…] […]
[…] […]