Madhuri Dixit : बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियाँ अपने समय में धमाल मचा चुकी है. लेकिन उनमें से काफी कम अभिनेत्रीयां ऐसी भी रही है. जिनकी ढलती उम्र के साथ उनका स्टारडम कमजोर नहीं हुआ. जी हां, सही समझे आप! हम बात कर रहे ” धक धक गर्ल” माधुरी दिक्षीत की, जिनकी एक हंसी आज भी करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बना देती है.
कभी जिनकी सुंदरता के कायल थे लोग, उम्र ढलते ही उन्होंने फिल्मी करिअर को छोड़ शादी भी कर ली. आज भले ही माधुरी सफ़लता का स्वाद चख रही हैं लेकिन एक ऐसा भी दिन था जब उनकी एक के बाद एक 10 फ़िल्में फ्लॉप गयीं.
फिल्म “दयावान” और “तेजाब”
यही वज़ह थी कि फिल्म “दयावान” में उन्होंने किसिंग सीन के लिए हामी भर दी थ. . कुछ समय बाद उन्हें “तेज़ाब’ फिल्म ऑफर हुई जिसने रातो रात माधुरी की किस्मत बदल कर रख दी. तेजाब में माधुरी ने बलात्कार की पीड़ित महिला का किरदार निभाया था. जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. लेकिन जरूरी नहीं कि एक फिल्म के चलने के बाद हर फिल्म चले. कुछ फ़िल्में माधुरी के करिअर का दाग बन गयीं.
फिल्म “वर्दी”
“वर्दी’ फिल्म 1989 में रिलीज हुई जिसमें माधुरी दीक्षित के साथ जैकी श्रॉफ दिखे. वर्दी एक मल्टी स्टारर फिल्म थी, जिसमें जैकी और माधुरी को लव मेकिंग सीन करने को कहा गया. जो फिल्म दयावान के एक सीन से मिलता जुलता था. यहां तक कि जैकी ने ये भी कह दिया कि उनकी इच्छा है कि वो फिर से माधुरी के साथ पर्दे पर रोमान्टिक सीन करें. माधुरी का संजय दत्त के साथ अफेयर की चर्चा का विषय बना रहा. जिसके चलते जैकी का माधुरी के लिए प्यार अधूरा रह गया. उस दौरान, सभी डायरेक्टर प्रोडूसर Madhuri Dixit के साथ काम करना चाहते थे, क्योंकि माधुरी की लगभग हर फिल्म सुपरहिट जा रही थी वो लगातार लाइम लाइट में अपनी जगह बनाए हुए थीं.
फिल्म “खलनायक”
माधुरी की फिल्म “खलनायक” सुपर हिट गयी लेकिन इस फिल्म के बाद माधुरी लोगों के लिए एक चर्चा का विषय बन गयीं. पहले इन्होंने इस फिल्म को करने के लिए मना कर दिया था लेकिन बाद में संजय दत्त की सिफारिश पर इन्होंने फिल्म करने के लिए हां कह दिया. सुभाष घई के निर्देशन तले बनी फिल्म “खलनायक” के दौरान माधुरी से माँ न बनने का करार करवाया गया.
करार के बारे में काफी अफवाहें उड़ीं. सुभाष को डर था कि कहीं फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने से पहले संजय दत्त और माधुरी दीक्षित शादी ना कर लें. सारी सुर्खियों के बाद भी फिल्म खलनायक ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी जो काफी हिट रही लेकिन इसे हिट कराने मे सुभाष घई को एक आइटम सांग “कुक कुक कुक…..” का सहारा लेना पड़ा, ये सोंग भी डबल मीनिंग के कारण विवाद में ही रहा फिर भी हिट रहा.
शुरुआती दौर में काफी फ़िल्में ऐसी थीं जिसमें माधुरी ने कई तरह के बोल्ड सीन दिए. ये फोटो आज भी हर जगह मौजूद हैं. माधुरी इन दिनों टीवी शो झलक दिखला जा सीजन 10 को जज कर रहीं हैं. उनकी फिल्म “मजा मा” जल्दी ही रिलीज होगी फ़िलहाल Madhuri Dixit फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
यह भी जरूर देखें :