माधुरी दीक्षित का डायलॉग बोलने वाले इस बंदे ने कर दिया कमाल, जनता भी करने लगी वाह वाह

फिल्म में मौजूद दमदार डायलॉग उस फिल्म की जान होते हैं. लोग कहानी याद रखें या ना रखें लेकिन फिल्मों के डायलॉग हर कोई याद रखता है. यहां तक कि अपनी निजी जिंदगी में भी हम उन डायलॉग्स को बोलने से नहीं कतराते. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुई है. जिसमें एक बंदा “देवदास” फिल्म में माधुरी दीक्षित के डायलॉग कॉपी कर रहा है.

यकीन मानिए अगर आप यह वीडियो देखते हैं तो आपको भी समझ आएगा कि कॉपी करना किसे कहते हैं. हम सभी के बीच बॉलीवुड के लाखों दीवाने हैं. ऐसा ही दीवानापन इस शख्स में देखने को मिला. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सामने टीवी चल रहीं है, जिसमें माधुरी दीक्षित का सीन चल रहा है.

माधुरी दीक्षित एक तरफ डायलॉग बोल रही हैं उस शख्स ने टीवी को म्यूट पर करके खुद डायलॉग बोला है. अगर आप यह वीडियो देखते हैं तो आप भी उस बंदे के फैन हो जाएंगे. लोग इस वीडियो में भर भर के कमेंट कर रहे हैं और जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इस वीडियो को हजारों बार देखा गया है शेयर भी किया गया है लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 31,000 likes और ढेरों कमेंट की लाइन लगी हुई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushi Bhawsar (@heartart01)

कोई यूजर लिख रहा है कि बन्दे का टैलेंट देखो तो कोई लिखता है “माधुरी दीक्षित का मेल वर्जन है”, किसी ने लिखा कि “इस भाई को मेरा बहुत बड़ा सलाम” और किसी यूज़र ने मजाकिया अंदाज में लिख दिया कि “मैं सोच रहा हूं कि माधुरी दीक्षित को क्या हो गया है”. आपको यह वीडियो काफी फनी लगेगा. कुल मिलाकर इस शख्स ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *