बॉलीवुड की इस अभिनेत्री की खूबसूरती और स्टाइल थी बेमिसाल, इन तस्वीरों को देख इश्क कर बैठेंगे

Madhubala : 50 के दशक के जानी मानी अभिनेत्री मधुबाला की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं . आज भी उन्हें खूबसूरती के मामले में कोई टक्कर नहीं दे सकता. अगर अभिनय की बात की जाए तो मधुबाला ने हिंदी सिनेमा में अपनी जगह अभिनय के माध्यम से बनाई थी. आज हम इस अभिनेत्री की 5 तस्वीरें आपके साथ शेयर करेंगे जिसे देखकर आप भी दिल दे बैठेगें.

अलग-अलग नाम से Madhubala ने बनाई थी पहचान 

“विनर ऑफ इंडियन सिनेमा”, “द ब्यूटी ऑफ ट्रेजेडी”,”ट्रेजेडी क्वीन”, “बॉलीवुड की मार्लिन मुनरो” यह सारे नाम मधुबाला के हिस्से में हैं. मधुबाला ने बहुत कम उम्र में ही सफलता हासिल कर ली थी. जब भी बॉलीवुड में 50 के दशक की रोमांटिक फिल्मों का जिक्र होता है, मधुबाला का नाम सबसे ऊपर रखा जाता है. बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्म” मुग़ल-ए-आज़म” जिसमें मधुबाला ने अनारकली का किरदार निभाया था. उन्होंने इस किरदार को सिर्फ निभाया ही नहीं बल्कि, पूरी तरीके से जिया था. फिल्म में मधुबाला और दिलीप कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Madhubala
Madhubala

 

सेट पर ही दिलीप कुमार से हो गया था प्यार-Madhubala

लेकिन वक्त है हर पल करवत करवट बदलता है, बॉलीवुड ने इस बला की खूबसूरत अभिनेत्री को महज 36 साल में ही खो दिया. लेकिन इनकी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे अफ़साने हैं जो आज भी लोगों के दिलों में हैं. खबरों की मानें तो मधुबाला और दिलीप कुमार दोनों की प्रेम कहानी ने फिल्म “तराना” के सेट पर जन्म ले लिया था.

दोनों को पहली नजर में ही एक दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने आपस में फिल्मी तरीके से ही अपने इश्क का इजहार भी कर डाला. मधुबाला और दिलीप कुमार की जोड़ी को परदे के साथ-साथ रियल लाइफ में भी लोगों ने खूब पसंद किया. कहा जाता है कि मधुबाला और दिलीप कुमार का प्रेम उनके पिता अत्ताउल्लाह खान को पसंद नहीं था. साल 1960 में मधुबाला ने दिलीप कुमार के साथ सारे रिश्ते खत्म कर दिए और किशोर कुमार से शादी कर ली.

Madhubala
Madhubala

मधुबाला ने केवल पारंपरिक किरदार ही नहीं स्टाइलिश किरदार भी निभाए थे. फिल्म “हावड़ा ब्रिज” में वह वेस्टर्न आउटफिट में भी नजर आई. उनके वेस्टर्न पहनावे को देखने के लिए लोगों की आंखें तरस जाती थी. तस्वीरों से कहा जा सकता है कि मधुबाला का फैशन सेंस बहुत कमाल का था इस हरे रंग की कैपरी और ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ मधुबाला बेहद क्यूट लग रही हैं. सर पर लाल कैप, पैरों में सैंडल भी उनका ग्लैमर पूरी तरीके से बढ़ा रहे हैं.

Madhubala
Madhubala

मधुबाला के लिए किशोर कुमार ने अपना धर्म तक बदल दिया और उन्होंने अपना नाम बदलकर करीम अब्दुल रख दिया. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही मधुबाला को पता चला कि उनके दिल में छेद है इसकी वजह से उन्होंने फिल्मों से भी अपना नाता तोड़ लिया. इस दौर में मधुबाला बॉलीवुड का एक फैशन स्टार बन गई थी. भले ही मधुबाला आज दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी खूबसूरती की मिसाल आज भी बॉलीवुड में दी जाती है.

 14 साल बाद रतन राजपूत ने किए चौंकाने वाले खुलासा, जानिए कौन था वह आदमी जिसने उनके साथ…

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *