एक महिला ने जब शेर को कुत्ते की तरह पुचकारा, अंत में जो हुआ वह देख आप डर जाएंगे….

Lion Viral Video: इस वीडियो को अब तक 23 हजार से ज्यादा लाइक्स, 4 लाख 67 हजार व्यूज और ढेरों कमेंट्स मिल चुके हैं। लोग इतना तक लिख रहे हैं कि यह वीडियो पक्का दुबई का ही होगा, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इन आजाद जानवरों को चेन से क्यों बांधा दिया गया है?

लाइन वायरल विडियो

हमने बचपन से सुना है कि शेर जंगल का राजा होता है. लेकिन आज की दुनिया में इस ‘वाइल्ड किंग’ को कुछ होशियार इंसानों ने अपना पालतू जानवर बना लिया है. सोशल मीडिया पर ऐसे लाखों वीडियो हैं, जिसमें लोग इस जंगल के राजा को चेन के साथ बांधकर टहलाते हुए नजर आते हैं ऐसा लगता है मानो वह शेर नहीं बल्कि कोई कुत्ता है. जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों एक क्लिप वायरल हो रहा है,

जिसमें एक महिला खुंखार शेर को कुत्ते की तरह ट्रीट कर रही है. यह दृश्य देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.

Viral हुई ये शॉकिंग क्लिप

इस शॉकिंग क्लिप को एक इंस्टाग्राम यूजर k4_khaleel ने अक्टूबर महीने की शुरुआत में साझा किया था, जिसमें आप साफ़ साफ़ एक महिला को शेर के साथ देख सकते हैं. दरअसल, इस वीडियो में शेर के गले में एक मोटी चेन बंधी हुई है और वह एक खटिया पर बैठा है. इसी दौरान महिला उसे कुछ इस तरह से सहलाने लगती है जैसे वह कोई कुत्ता हो, फिर शेर धीरे-धीरे अपना मुंह खोलने लगता है  और अंत में महिला डर से अपना हाथ पीछे खींच लेती है. इस वीडियो पर कई कमेन्ट किए गए. लोगों ने यहां तक लिख दिया कि डर गयी, बहिन डर गई

यह भी जरूर पढ़ें

शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *