UBER DRIVER : शादी के बाद किसी और इंसान के साथ प्यार में पड़कर सब कुछ भूल जाने की कहानियां तो आपने भी सुनी होंगी लेकिन आज के युग में एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर एक मामूली सी बात है l हालांकि ऐसे सम्बंध परिवार और समाज से छिपाकर रखे जाते हैं क्यूंकि समाज, इंसानियत और नैतिक दृष्टि से ये आज भी अवैध ही कहे जाते हैं l कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. हाल ही में अमेरिका के डलास की एक महिला UBER ड्राइवर का वीडियो वायरल हुआ जिसे देखने के बाद सभी लोग हैरान हैं l
जानिए क्या थी पूरी घटना
UBER DRIVER रॉनी के इस वीडियो में उन्होंने लोगों के साथ अपनी एक घटना साझा की है जिस पर अब तक 80 लाख से ज्यादा व्यूज हैं l ड्राइवर ने बताया कि अपना काम करते वक़्त कुछ दिन पहले उन्होंने एक आदमी को कैब से पिक किया था, आदमी को खुशी खुशी उसके बच्चे बाय कह रहे थे l

थोड़ी दूर जाते ही कैब रोकी गई और एक महिला भी आ गयी, उसके आते ही आदमी ने ड्रॉप लोकेशन चेंज कर दिया l महिला के साथ काफी सामान भी था l उनकी आपस की बात चीत सुनकर और उनकी कुछ हरकतें देखकर ड्राइवर को शक हुआ क्यूंकि महिला आदमी से उसकी पत्नी को छोड़ने को कह रही थी l
ड्राइवर ने सिखाया आदमी को सबक
कैब पिक अप डेस्टिनेशन से आठ किलोमीटर आगे आ चुकी थी लेकिन उस आदमी की हरकतें देखकर UBER DRIVER ने उसे सबक सिखाने का फैसला लिया l ड्राइवर रॉनी ने कैब वापस मोड़ ली और उसी पिक अप डेस्टिनेशन पर उस महिला के साथ ड्रॉप कर दिया l ड्राइवर रानी का कहना है कि ऐसे लोग समाज में सिर्फ गंदगी फैलाते हैं और इन्हें सबक सिखाना बहुत जरूरी है |

इस वीडियो के जरिए ड्राइवर रॉनी जमकर वाह वाही लूट रही हैं l कोई उन्हें सुपर हीरो कह रहा है तो कोई सुपर ड्राइवर लेकिन कुछ लोगों ने किसी की निजी जिंदगी में दखल देने के लिए उनकी आलोचना भी की है l
[…] […]