सलमान खान बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध अभिनेता हैं, वह न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय हैं. सलमान के प्रशंसक उन्हें सालू भाई, दबंग, भाईजान जैसे नामों से बुलाते हैं. सलमान खान को बचपन से ही तैराकी, पेंटिंग और राइटिंग में बहुत रुचि थी. सलमान की दरियादिली के लाखों किस्से हैं. अभिनेता ने अपनी दोस्ती निभाने के साथ-साथ लाखों लोगों की मदद की है. सल्लू ने अपने दोस्तों के बच्चों यानी स्टार किड्स को भी बॉलीवुड में लॉन्च किया है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक दिग्गज ने 50 से ज्यादा लोगों को बॉलीवुड में लॉन्च कर गॉड फादर बन चुके हैं.

सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. उनका असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान’ है. वह फिल्म इंडस्ट्री में ‘भाईजान’ के नाम से भी बहुत प्रसिद्ध हैं और उन्हें बॉलीवुड सिनेमा के बॉक्स-ऑफिस किंग के रूप में भी जाना जाता है.
सलमान खान लेखक सलीम खान के सबसे बड़े बेटे हैं. अपने पिता की तरह वह भी एक लेखक बनना चाहता था लेकिन नियति की उसके लिए अन्य योजनाएँ थीं और अब सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता हैं. सलमान ने अपने अभिनय की शुरुआत 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी.
सलमान खान की अभी शादी नहीं हुई हैं और वह अपने माता-पिता के साथ मुंबई के बांद्रा में एक महंगे अपार्टमेंट ‘गैलेक्सी’ में रहते है. उनके पास देश में कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं. उनका निजी घर मुंबई में है, जिसकी कीमत लगभग 114 करोड़ रुपये है.
सलमान के पास कुछ लग्जरी कारें हैं जिनमें रोल्स रॉयस, मर्सिडीज, बेंज जीएल क्लास, रेंज रोवर, लेक्सस, बीएमडब्ल्यू एक्स 6, ऑडीआरएस 7, टोयोटा लैंड क्रूजर आदि जैसे ब्रांड शामिल हैं.
सलमान खान प्रति फिल्म 70-75 करोड़ फीस और लाभ में एक हिस्सा लेते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 6 करोड़ फीस लेते हैं. सलमान टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के लिए प्रति एपिसोड 6 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अभिनेता सभी स्रोत्रों से मिलाकर लगभग 2255 करोड़ के मालिक हैं.