इतने संपत्ति के मालिक हैं एक्टर धर्मेन्द्र, दोनों बेटो से भी ज्यादा हैं संपति

धर्मेंद्र एक भारतीय फिल्म अभिनेता और निर्माता होने के साथ-साथ एक राजनीतिज्ञ भी हैं. 1960 के दशक की शुरुआत से वह 200 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनेता रहे हैं. करीना कपूर और पृथ्वीराज कपूर को छोड़कर, धर्मेंद्र एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने व्यावहारिक रूप से सभी कपूर भाई-बहनों के साथ काम किया है. 1962 से 1995 तक शानदार अभिनय के कारण उन्हें ‘ही-मैन’ और ‘मैचो-मैन’ जैसे निकनेम मिले. ‘फूल और पत्थर’ उनकी पहली बड़ी सफल फिल्म थी. उन्होंने 51 रुपये प्रति फिल्म के साथ शुरुआत की और तब से भारत के सबसे अधिक सैलरी लेने वाले अभिनेताओं में से एक बन गए हैं.
धर्मेंद्र की कुल संपत्ति 70 मिलियन डॉलर बताई जाती है. माना जाता है कि अभिनेता की कुल संपत्ति भारतीय करेंसी में 513 करोड़ रुपये है. धर्मेंद्र एक निर्माता कंपनी विजयता फिल्म्स के भी मालिक हैं. हालांकि एक्टिंग उनकी आय का प्राथमिक स्रोत है, लेकिन वे ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ और अन्य शो में जज के रूप में काम करते हुए में कमाई करते आ रहे हैं. वह एक शानदार और रॉयल लाइफस्टाइल जीवन जीते हैं, और उनके पास 35 करोड़ से अधिक कीमत के 4 घर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता के पास लोनावाला में एक शानदार घर है हालाँकि वर्तमान में वह अपने जुहू विला में रहता है. धर्मेंद्र के पास रेंज रोवर इवोक और मर्सिडीज बेंज SL500 भी है. बेहद कम फैन्स ये जानते होंगे कि हेमा मालिनी धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी है जबकि धर्मेन्द्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी उस वक़्त धर्मेन्द्र ने एक्टिंग शुरू नही की थी. धर्मेन्द्र उस समय एक छोटा बिजनेस किया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पहली पत्नी प्रकाश कौर ने ही धर्मेन्द्र को अभिनेता बनने की राह सुझाई थी. दरअसल धर्मेन्द्र सभी अभिनेताओं की मिमिक्री काफी अच्छे करते थे और अपने करीबियों और परिवार वालों को काफी हंसाते थे. धर्मेन्द्र ने साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंडस्ट्री के सबसे हिट अभिनेता बनकर उभरे.
Sumit Sharma
Sumit Sharma
Articles: 244

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *