कटरीना कैफ ने बीते दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने अनुराग बसु के निर्देशन तले बनी एक फिल्म “साया” साइन की थी. हालांकि ये बात हैरान कर देने वाली थी कि फिल्म का एक सीन करने के बाद कैटरीना को बाहर निकाल दिया गया था.
कटरीना कैफ को फेस करना पड़ा रिजेक्शन
दरअसल एक इंटरव्यू में रिजेक्शन के बारे में कैटरीना ने खुद बात चीत की है. उन्होंने कहा कि “साया ” फिल्म से जब उन्हें निकाला गया तो यह उनके लिए बहुत दुखद था. उस वक़्त उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे उनका करिअर ख़त्म हो गया है. उन्हें फिल्म से ना सिर्फ निकाला गया बल्कि उनकी ऐक्टिंग पर कई तरह के सवाल भी उठाए गए.
अनुराग ने इतना तक कह दिया कि अगर वह ऐसे ही ऐक्टिंग करती रहीं तो कभी कुछ नहीं कर पाएँगी, इतना सुनकर कैटरीना रोने लगीं थीं.
कटरीना कैफ की एक्टिंग पर उठे सवाल
अनुराग बसु के निर्देशन तले बनी यह फिल्म रोमांटिक थ्रिलर थी. यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कोई नयी स्टोरी नहीं थी बल्कि यह फिल्म ड्रैगनफ्लाई की रीमेक थी. इस फिल्म में कैटरीना के साथ साथ जॉन अब्राहम और महिमा चौधरी भी थीं. कटरीना कैफ ने कहा था कि रिएक्शन कहीं ना कहीं सभी को झेलना पड़ता है. और ऐसे कलाकार जो स्टार किड्स नहीं हैं उन्हें तो बहुत कुछ झेलना भी पड़ता है.
आपको इंडस्ट्री में बने रहने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है. लेकिन कई लोग ऐसे भी थे जो मुझसे साफ़ साफ़ मुह पर मना कर देते थे कि मैं ऐक्टिंग नहीं कर सकती. मैं एक्ट्रेस नहीं बन सकती और ना ही मुझे अभिनय करना आता है. ये सब देखकर मुझे रोना भी आता था. रोने से मेरा दिल हल्का हो जाता है.
जानकारी के लिए बता दें के फ़िलहाल कैटरीना अपनी upcoming फिल्म “tiger 3″,”जी ले जरा” के प्रमोशन में व्यस्त हैं. बाकी वक़्त वह अपनी married लाइफ को देतीं हैं. ख़बरों के मुताबिक कैटरीना और विकी अपनी जिंदगी को काफी एंजॉय भी कर रहे हैं. वह अपने मोमेंट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..