जानिए रणबीर कपूर की किस बात पर दादा राज कपूर और करीना कपूर ने दिया शॉक्ड रिएक्शन, देखें viral video

viral video : सोशल मीडिया पर कपूर फॅमिली हमेशा छायी रहती है, आए दिन इनके हजारों की संख्या में वीडियोज वायरल होते हैं. अब कपूर फॅमिली का एक वीडियो चर्चा में आ गया है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में सबसे बड़ी कोई फॅमिली है तो वो है कपूर खानदान, जो सालों से फिल्म जगत में राज कर रहा है. जिसमें अगर बात भाई – बहिन की हो तो करीना कपूर और रणबीर कपूर की बॉन्डिंग काफी स्पेशल है. दोनों के बीच की इस बॉन्डिंग को दर्शक कॉफ़ी विद करण पर भी देख चुके हैं.

viral video
viral video

Kareena Kapoor and Ranbir Kapoor at Coffee with Karan

दर्शकों को काफी क्यूट लगा ये viral video

जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो एक थ्रोबैक वीडियो है जो दर्शकों को मुस्कराने पर मजबूर कर रहा है. इस वीडियो में आप छोटी सी करीना और नन्हें से रणवीर को साफ देख सकते हैं. और दोनों ही अपने दादा राज कपूर के साथ झूले पर बैठे हैं. वीडियो में राज कपूर, रणबीर से कहते हैं, ‘दादा बोलता कि अच्छा कपड़ा पहनकर आओ’. जिस पर नन्हे रणबीर क्यूट सी स्माइल के साथ बोलते हैं, ‘मैं नहाऊंगा ना कल पक्का पहनूंगा’. रणवीर की बात सुनकर करीना के शॉक्ड रिएक्शन ने इस वीडियो में जान फूंक दी है. करीना के इस शॉक्ड रिएक्शन को देख कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

व्यूअर्स ने बताया करीना को बेहद क्यूट

जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स आये हैं, और व्यूअर्स भी जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कुछ इस तरीके से कमेन्ट किया , ‘करीना कितनी क्यूट थी अपने बचपन में यही वज़ह थी कि उनके तैमूर और जेह जैसे क्यूट बच्चे हैं’. तो एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘करीना और रणबीर दोनों बहुत क्यूट हैं” इस तरह आपको और भी प्यारे-प्यारे कमेंट्स इस वीडियो पर देखने को मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें  :

पिता का मज़ाक सुनकर भड़के अभिषेक बच्चन, बीच में शो छोड़कर कर दिया ये काम

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185