बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को तो आप सभी जानते होंगे. लगभग 1 साल पहले सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू आसोपा की शादी हुई थी. लेकिन फिलहाल उन्होंने अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला ले लिया है. दोनों ने ही तलाक का केस फाइल कर दिया है. लेकिन चारु अब इस रिश्ते से पीछे हटने को मना कर रही हैं. आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि उन दोनों को ऐसे एक्शन लेने पड़े.
राजीव ने लगाया आरोप
दरअसल हुआ यूं कि राजीव ने चारु पर आरोप लगाया है कि वह करण मेहरा के साथ रिलेशनशिप में है. लेकिन जब चारू ने यह बात करण से कहीं तो करण ने कहा कि “मैं उनके खिलाफ एक लीगल एक्शन लेना चाहता हूं. करण ने एक बयान में यह साफ कर दिया है कि कोई भी आकर मेरे बारे में कुछ नहीं कह सकता.
जिसे जो लगता है, वह लगे. लेकिन मुझे ना बोले. यह राजीव है कौन? खुद को क्या समझता है? या मुझ पर कुछ भी आरोप लगा देगा और मैं सुनता रहूंगा? मैं इस बात के खिलाफ लीगल एक्शन जरूर लूंगा. मैं मेरी इमेज खराब नहीं कर सकता हूं.
करण मिले थे एक इवेंट में
करण ने यह भी बताया कि “मैं और चारु एक इवेंट में पहले मिले थे, और हम दोनों ने फोटोस और वीडियोस भी लिये थे. लेकिन एक कोलैबोरेशन के बाद मैंने और चारु ने कभी बात तक नहीं की. मैं केवल काम के लिए मुंबई जाता हूं. लेकिन जब राजीव ने मुझे कुछ अजीब तरीके की धमकियां दी. तो चारु मुझे सॉरी का मैसेज बार-बार भेज रही थी.
लेकिन अब मैं चाहता हूं कि राजीव को मैं कोट तक ले जाऊँ. राजीव सिर्फ एक चीज के आधार पर यह निर्धारित नहीं कर सकते कि मेरा और चारु का कोई अफेयर है.
Also Read