फोर्ब्स की सबसे अधिक कमाने वाले सेलिब्रिटीस की सूची में अपना नाम अर्जित करवाने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने थोड़े समय में बहुत नाम और शौहरत कमाई हैं।
सिंगर बनने मुंबई आए कपिल को उनकी किस्मत कॉमेडी की दुनिया में ले गई और वहां उन्होंने सफलता के ऐसे झण्डे गाड़े कि पूरे देश को अपना प्रशंसक बना दिया। जानिये अपनी कला के दम पर कपिल ने कितनी शौहरत और सम्पत्ति हासिल की हैं।
कपिल के शो और फिल्में
कपिल का नाम तब चारों और रोशन हो गया जब 2007 में उन्होंने ‘इंडियन लाफटर चैलेंज’ का खिताब जीता, जिसके लिये उन्हें 10 लाख की प्राइज़ मनी मिली थी। इसके बाद कपिल ने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘कॉमेडी सर्कस’ के 6 सीज़न जीते।
जिसके चलते इंडस्ट्री में उनके लिये नये रास्ते खुलने लगे। 2013 में उनका पहला शो – ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ कलर्स चैनल पर प्रसारित हुआ। इस शो ने कपिल को घर घर तक पहुँचाया और एक सेलिब्रिटी बना दिया।
इसी दौरान उन्हें फिल्मों के लिये भी ऑफर्स आने लगे। उनकी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ 2015 में रीलीज हुई, जिसे बोक्स ऑफिस में सफलता भी मिली। इस फिल्म के लिये कपिल को ₹1 करोड़ बतौर फ़ीस मिले।
पर इसके बाद आने वाली कपिल की दुसरी बॉलीवुड फिल्म ‘फिरंगी’ पूरी तरह फ्लोप रही। वर्तमान में कपिल सोनी टीवी पर आने वाले अपने शो – ‘दी कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीज़न की तैयारियों में व्यस्त है।
खबर है कि कपिल ने इस शो के लिए अपनी फ़ीस एक एपिसोड के लिये ₹30 लाख से एक एपिसोड के लिये ₹50 लाख तक बढ़ा दी है।
विज्ञापन
कपिल शर्मा ‘पॉलिसी बज़ार’ कम्पनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। खबरों के मुताबिक, इस कम्पनी के विज्ञापन के लिए वर्तमान में उनका मार्केटिंग बजट 4 गुना बढ़ाकर ₹80-₹100 करोड़ तक कर दिया गया है।
कपिल की नेट वर्थ, प्रौपर्टी और कमाई
आज की तारीख़ में कपिल के पास मुंबई के अंधेरी में एक आलिशान बंगला हैं, जिसमें वे अपनी माँ, पत्नी, और दो बच्चों के साथ रहते हैं। मेन्स एक्स पी (men’s XP) के अनुसार कपिल के फ्लेट की किमत 15 करोड़ के आस पास है।
कपिल के पास पंजाब में एक 25 करोड़ का आलिशान बंगला है, जहाँ वो परिवार के साथ छुट्टियों में अपना समय बिताते हैं। इन प्रौपर्टीस के अलावा कपिल के पास महँगी और शानदार गाड़ियों का संग्रह है।
कपिल की वेनिटी वैन की कीमत तो शाहरुख खान की वेनिटी वैन से भी ज्यादा है। उनकी वेनिटी वैन की किमत 5.5 करोड़ है, जिसमें एल.ई.डी. (LED) लाइटिंग, रीक्लिनींग चैयर, खुबसुरत फर्नीचर औरत बहुत कुछ हैं। इसके अलावा कपिल के पास और भी प्रचलित, महँगी गाडियों का कलेक्शन है।
1.19 करोड़ की मर्सीडिज़ बेन्ज़ S350 CDI और 1.25 करोड़ की वोल्वो XC90 उनकी बेहतरीन गाड़ियां हैं। कपिल की सालाना कमाई ₹30 करोड़ से ज्यादा है। filmysiyappa.com के अनुसार 2021 में उनकी नेट वर्थ $38 बिलियन यानी ₹ 282 करोड़ है।
छोटे शहर से कपिल ने मुंबई में अपना एक मुकाम बनाया है, वे घर घर में प्रचलित हैं। पर इसके अलावा उनके उपर कमियाबी ना झेल पाने के व अपने सह – कर्मियों के साथ अनुचित व्यवहार करने के भी आरोप लगे है।
परंतु कपिल इन आरोपों को संभालते हुए लगातार अपने करियर में आगे बढ़ते जा रहे हैं। जल्द ही कपिल दुबारा छोटे पर्दे पर नज़र आने वाले है और उनके प्रशंसक उनकी इस वापसी के लिये काफी उत्साहित है।