Kapil Sharma Net Worth: अगर भारत के टॉप कॉमेडियन्स की बात की जाए तो शायद ही कोई होगा जिसे कपिल शर्मा का नाम ना पता हो. ज्यादातर लोगों के मन में पहला नाम कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का ही आएगा. आज कपिल दुनियाभर में पॉपुलर हैं. अमृतसर का ये छोटा सा कॉमेडियन आज करोड़ों का मालिक है और मर्सिडीज से लेकर एक आलीशान फार्महाउज तक, कई चीजें ऐसी हैं जो लोग सपने में भी नहीं खरीद पाते हैं.
बेहद साधारण परिवार से थे कपिल शर्मा
कपिल बेहद ही साधारण परिवार से थे. आज वह जो भी हैं सब कुछ उन्होंने अपने दम पर खड़ा किया है. आज कपिल किसी और की पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी कॉमेडी देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोगों को काफी पसंद आती है. आइए आपके कुछ सवालों के ज़वाब जानते है कि कैसी है कपिल शर्मा की लाइफस्टाइल?
कपिल शर्मा का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था. 2 अप्रैल 1981 को जन्मे कपिल शर्मा आज भी अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. इस शो के एक एपिसोड के लिए कपिल मोटी रकम लेते हैं.
कैसी है कपिल शर्मा की लाइफस्टाइल
कपिल की एक साल की कमाई लगभग 9 मिलियन डॉलर है. उनकी कुल संपत्ति लगभग 26 मिलियन डॉलर के आसपास बताई जा रही है. कपिल सिर्फ कॉमेडी ही नहीं करते बल्कि उनकी कमाई के कई रास्ते हैं, जिनमें सबसे पहले उनका द कपिल शर्मा शो आता है जो कि उनका मुख्य शो है, फिर अन्य कई स्टेज शो और कई महंगे महंगे बैंड्स के विज्ञापनों से भी कपिल मोटी कमाई होती है.
कपिल को कार का काफी शौक है उनके पास कई महंगी कारें भी हैं. साल 2013 में कपिल के पास Range Rover Evoque SD4 कार थी लेकिन आज की बात करें तो उनके पास कई महंगी व लग्जरी एसयूवी कारें हैं. जिनकी कीमत लगभग 50 से 65 लाख रुपये के आसपास बताई जा रहीं है.
भिन्न भिन्न कारों के अलावा कपिल के पास एक आलीशान वैनिटी वैन भी है, जिसकी तस्वीरें कपिल शर्मा ने बीते साल सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. जिसमें एक छोटा सा कैप्शन भी था, “माई न्यू वैनिटी वैन”. यह इंडस्ट्री की सबसे महँगी वैन थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस वैन की कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये है.
यह भी पढे
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट