Kapil Sharma Video: कह्ते हैं किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना दुनिया का सबसे अच्छा काम होता है. यूँ तो हम खुद को खुश रख भी लेते हैं पर दूसरों को खुशियां बांटकर जो सुकून मिलता है उसकी बराबरी कहीं नहीं की जा सकती. वैसे तो शो के सेट पर kapil Sharma बताते रहते हैं कि वह अपनी पत्नी से कितना प्यार करते हैं. हाल ही में इस कपल का एक वीडियो viral हुआ है जो काफी romantic है. इस वीडियो में कपिल, पैपराजी के सामने वाइफ गिन्नी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) देर रात अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ के एक्टर कृष्ण कुमार की दिवाली पार्टी में शामिल भी हुए थे. उन्होंने पैपराजी के पोज देते हुए वाइफ गिन्नी को अचानक से किस कर लिया. सोशल मीडिया पर इस कपल का वीडियो कुछ ही सेकंड में आग की तरह फैल गया.
वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कपिल और उनकी पत्नी पार्टी में पहुंचे, वैसे ही मीडिया ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. इसी बीच kapil ने मौके का फायदा उठाते हुए है गिन्नी को किस कर लिया. ये देखकर सभी हैरान रह गए. मीडिया में सभी के चेहरे पर एक मुस्कान आ गयी. दोनों का आउटफिट भी एक दम मिक्स एंड मैच था. ये सीन देखकर मीडिया रिपोर्टर फिर से चिल्लाने लगे “एक बार फिर”
View this post on Instagram
हालांकि दोनों के बीच प्यार की शुरुआत कॉलेज के दौरान हुई थी. जानकारी के लिए बता दें कि कपिल और गिन्नी पहले थिएटर करते थे. काफी समय एक दूसरे से जान पहचान बढ़ाने के बाद कपिल ने 12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में शादी रचा ली. शादी के एक साल बाद ही ये कपल पेरेंट्स बन गया. इनका एक बेटा त्रिशान भी है.
वर्क की बात की जाए तो कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म ‘ज्विगाटो’ काफी समय बाद रिलीज हो रही है. कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ‘ज्विगाटो’ में kapil Sharma के साथ साथ शाहाना गोस्वामी और तुषार आचार्य भी हैं.
शालीन ने प्रियंका को दिखायी उनकी औकात, मजाक उड़ने से बेहद नाराज हुए शालीन भनोट