
जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं कपिल देव, क्रिकेट से मिलते थी सिर्फ 2100 रुपये आज करोड़ो के मालिक #2
भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव, अपने समय के जाने माने ऑलराउंडर रह चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले व 400 विकेट लेने वाले कपिल एकमात्र खिलाड़ी है।
पिछले साल अप्रैल में उनके 1983 के विश्व कप विजय पर आधारित फिल्म 83 भी रीलीज होने वाली थी, जो कोविड के कारण रुकी हुई है । इस फिल्म में अभिनेता रनवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कपिल देव के क्रिकेट करियर के विषय में तो सब जानते है। चलिये जानते है कपिल देव की कुल संपत्ति इनवेस्टमेन्ट, सैलेरी और फिल्म 83 के बारे में।
कपिल देव नेट वर्थ: कपिल देव की कमाई और कुल दौलत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के बाद कपिल देव कुछ समय के लिए भारतीय टीम के साथ बतौर कोच भी जुड़े रहे। हालाकि इस दौर में भारतीय टीम को कुछ खास सफलता नहीं मिली, जिसके चलते कपिल लंबे समय तक टीम के कोच के पद पर नियुक्त नहीं रहे। कपिल देव के अनुसार उनके समय मे विश्व कप में भी एक मैच के खिलाड़ी को सिर्फ 2100 रुपये मिलते थे।
वे ICL के साथ भी कुछ समय तक जुड़े रहे। 2012 में उन्होंने ICL से इस्तीफा दे दिया। वर्तमान में कपिल देव BCCI की हिन्दी कॉमेन्ट्री टीम के सदस्य है और हिन्दी में खेल का विश्लेषण करते है। इसके अलावा, कपिल देव ने 2008 में प्रादेशिक सेना (territorial army) में भाग लिया और लेफ्टिनेंट कर्नल बने। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ $30 मिलियन यानी 220 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई व निवेश उन्हें बड़ी सम्पत्ति का मालिक बनाती हैं।
महान क्रिकेटर कपिल देव के नाम ज़िकोम इलेक्ट्रोनिक्स के 5% शेयर की हिस्सेदारी है। साथ ही चंडीगड़ और पटना में उनके होटेल्स की चैन है। जिनके नाम कैप्टन्स इलेवन (Captain’s Eleven) और कैप्टन्स रीट्रीट (Kaptain’s Retreat) हैं। कपिल देव की ‘देव मस्को प्राइवेट लिमिटेड’ कम्पनी में भी हिस्सेदारी हैं।
यह कम्पनी भारत के क्रिकेट मैदानों में फ्लड लाईट्स लगाने का कार्य करती है। बाराबती स्टेडियम कटक, पीसीए स्टेडियम मोहाली और ब्रेबोर्न स्टेशन, मुंबई के मैदानों में इसी कम्पनी ने फ्लड लाईट्स का काम किया है। लेजेंड्री क्रिकेटर कपिल देव की SAMCO द्वारा स्थापित इंडियन ट्रेडिंग लीग (ILT) में भी $3 मिलियन की बड़ी हिस्सेदारी हैं।
कपिल देव गोल्फ, फिल्म कैमियो और 83 फिल्म
क्रिकेट से सन्यास के बाद कपिल देव ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी कैमियो किया है। इक़बाल, मुझसे शादी करोगी, चैन कुली की मैन कुली और दिललगी… ये दिललगी में कपिल देव का कैमियो हैं। क्रिकेट स्टार कपिल देव गोल्फ़ में भी पारंगत है।
उन्होंने 2018 में एशिया पेसिफिक सीनीयर्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वे लॉरियस फाउंडेशन के फाउंडिंग मैम्बर भी है। जल्द ही कपिल देव के 1983 वर्ल्ड कप विजय पर आधारित फिल्म 83 भी बड़े पर्दे पर रीलीज़ होने वाली है, जिसकी सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इस फिल्म में अभिनेता रनवीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। इस फिल्म में 1983 विश्व कप विजयी टीम के सभी सदस्यों को दिखाया गया हैं।