कंगना रनौत : बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली यह अभिनेत्री अपने कुछ बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ, दरअसल कंगना के अनुसार बॉलीवुड में लोग उनकी सफलता को नहीं पचा पा रहे हैं. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया की एक पोस्ट में बताया है कि लोग उनके बारे में कुछ भी कहते हैं उनके लिए यहां तक कहा जाता है कि वह फिल्मों में सफलता के लिए काला जादू करती हैं.
कंगना रनौत को बताया गया चुड़ैल
हाल ही में कंगना ने सोशल मीडिया पर सद्गुरु का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि 200 साल पहले महिलाओं को चुड़ैल बताया जाता था. कभी कभी उन्हें जिंदा भी जला दिया जाता था. इस वीडियो को उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था. इतना ही नहीं उन्होंने साथ में यह भी लिखा कि “अगर आपके पास सुपर पावर है तो आपको चुड़ैल कहा जाएगा इसलिए लोगों ने मुझे भी चुड़ैल कहा है.. आबरा का डाबरा”
बताते चलें कि एक्ट्रेस ने एक एडिटर पर यह आरोप तक लगा दिया था कि वह कंगना के बारे में संगीन बातें भी करता है. एक इंटरव्यू में कंगना ने यह भी बताया कि” एडिटर ने अपने पेपर में मेरे काले जादू के खिलाफ सबूत दिए हैं. और उन्होंने यह भी कहा है कि मैं दिवाली के लड्डुओं में पीरियड्स का ब्ल’ड भी मिलाती हूं… वह दिन भी काफी मजेदार थे.
किसी को भी भरोसा नहीं हो पा रहा था कि मैं बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड और बिना किसी की मदद के टॉप पर थी. मैंने कुछ ऐसी फिल्में भी की है जो फीमेल बेस्ड थीं. फिर भी हिट रहीं. मेरी सफ़लता को देखकर उनके पास बस एक ही जवाब बचता था कि मैं फ़िल्मों को सफल बनाने के लिए काला जादू करती हूं. ”
अध्ययन सुमन ने भी लगाया आरोप
जानकारी के लिए बता दें कि अध्ययन सुमन ने भी कंगना पर आरोप लगाए थे. कंगना ने इस बातचीत में साफ कह दिया कि लोग मुझे और पीरियड ब्ल’ड को साथ लिखते हैं, इसमें मुझे कुछ बुरा नहीं लगता क्योंकि रिप्रोडक्शन करना मेरा अधिकार है.
बात अगर वर्क फ्रंट की की जाए तो कंगना “धाकड़” फिल्म में दिखाई दी थीं. फ़िलहाल वह अपनी आगामी फिल्म “इमर्जेंसी” की शूटिंग में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें :
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..