शूट करते वक्त कंगना रनौत का फिसला पांव, ढूंढने निकली नयी लोकेशन..

“तनु वेड्स मनु” और “क्वीन” जैसी हिट फिल्में देने वाली कंगना रनौत फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म “इमर्जेंसी” की शूटिंग में व्यस्त हैं. अचानक से वह शूटिंग का लोकेशन ढूंढने के लिए निकली थीं. वह अपनी पूरी टीम को साथ एक ऐसी जगह ढूंढ रही थीं. जिसके साथ स्टोरी मैच की जा सके. कंगना रनौत ने कुछ जगहों का फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है.

इन फोटो से देखा जा सकता है कि वह अपनी फिल्म के लिए जी जान से लगी हुई हैं. कंगना रनौत नदी में खड़ी हैं. जहां शायद उनका पैर फिसल चुका है. और संतुलन बिगड़ रहा है. इस फोटो को उन्होंने शेयर भी कर दिया है. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि कंगना रनौत नदी में जाती हुई दिखाई दे रही हैं. यह फोटो असम के काजीरंगा की है. कई फैंस ने उन्हें कमेंट में भी लिखा है “मोस्ट वेलकम इन असम”

जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को कंगना रनौत खुद ही डायरेक्ट कर रही हैं. इस फिल्म में वह प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. सीधे शब्दों में कहें तो यह इंदिरा गांधी के जीवन के ऊपर ही आधारित है. इमरजेंसी फिल्म में कंगना के साथ-साथ आपको महिमा चौधरी, श्रेयस तलपडे, सतीश कौशिक, अनुपम खेर भी नजर आएंगे. आने वाली फिल्मों की बात करें तो कंगना की एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें वह वायु सेना की पायलट का किरदार निभाने वाली हैं.

वैसे देखा जाए तो पिछले दिनों कंगना अपनी कई बातों को लेकर सुर्खियों में रहीं थीं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी है. और अपने स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं.

Also Read

जानिए क्या है इंडिया के आयरनमैन मिलिंद सोमन की डाइट….

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *