दुर्गा पंडाल में Kajol ने Jaya Bachchan को लगायी डांट, Social Media पर वीडियो हुआ वायरल

Durga Pooja 2022 : नवरात्रि के त्यौहार का कुछ ही दिन पहले समापन हुआ है. ऐसे में सभी लोग दुर्गा पूजा के लिए पंडाल लगाते हैं, और काफी धूमधाम से नवरात्रि के इस त्यौहार को भक्ति में डूब कर एंजॉय भी करते हैं। ऐसे में बॉलीवुड पीछे कैसे रह सकता है! फिल्म इंडस्ट्री में हर साल काजोल अपनी फैमिली के साथ मिलकर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन करती हैं.

Kajol
Durga Pooja 2022

Social media पर Kajol का वायरल वीडियो

दुर्गा पूजा के आयोजन के बाद काजोल के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं, kajol के फैंस को ये वीडियोज काफी पसंद भी आ रहीं हैं. लेकिन उनमें से एक वीडियो है जो इन्टरनेट पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो पर कमेंट्स करने वालों की संख्या हर दूसरे मिनट में बढ़ रही है.

Kajol
Kajol

कैसे Kajol ने लगायी जया बच्चन की क्लास

इन्टरनेट पर इस वायरल वीडियो ने लोगों को मुस्कराने पर मजबूर कर दिया,  इस वीडियो में काजोल जया बच्चन को प्यार से डांटती हुई नजर आ रहीं हैं. इतना ही नहीं, kajol की डांट सुनकर जया बच्चन भी हंस रहीं हैं. दरअसल काजोल और जया बच्चन के इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं, कि कैसे काजोल जया बच्चन के ऊपर चिल्ला रहीं है. वह चिल्लाते हुए जया बच्चन से ये कह रहीं हैं कि, “मास्क तो हटाना पड़ेगा, चाहे जो हो जाए”, kajol के फैंस और सभी दर्शकों को ये वीडियो बहुत पसंद आया. लोग कमेंट्स में काजोल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

 

कुछ लोगों ने लिखा कि, “काजोल को देखकर ही दिल खुश हो जाता है”, कुछ फैंस ने ये भी लिखा, “ये काम काजोल के अलावा कोई और नहीं कर सकता” और भी कई खूबसूरत कमेंट्स इस वीडियो पर किए गए हैं. वैसे सच कहें तो काजोल इतनी चुलबुली हैं कि कोई भी उनके अंदाज को देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सकता. फ़िलहाल काजोल का ये वीडियो दर्शकों का प्यार जमकर लूट रहा है.

ये भी देखिये :

Madhuri Dixit का नया घर किसी महल से कम नहीं, क्रिकेट पिच से लेकर स्विमिंग पूल तक बना है आलिशान, देखे तश्वीरें

Muskan Baslas
Muskan Baslas
Articles: 185

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *