यूट्यूब की वजह से अब हर कोई एक म्यूजिक स्टार बना हुआ है. हर कोई अपने अलग-अलग सॉन्ग लेकर आ रहा है और दुनिया को एंटरटेन करने में लगा हुआ है. ऐसी ही एक नई एल्बम रिलीज होने जा रही है भुवन बादायकर की. रातों-रात चमकने वाले यह सितारे जो पहले मूंगफली बेचा करते थे, आज स्टार बन गए हैं. भुवन बादायकर आपको याद तो होंगे. इन्हीं की बदौलत अंजलि अरोड़ा भी फेमस हुई थी. क्योंकि अंजली अरोरा की यही गाने वाली वीडियो वायरल हुई थी. फिलहाल भुवन बादायकर 3 नई एल्बम के साथ कमबैक करने वाले हैं.
मूंगफली बेचने का निराला अंदाज
भुवन बादायकर को मूंगफली बेचने के उनके अंदाज ने ही प्रसिद्ध कर दिया था. पहले वो थोड़ी बहुत कमाई कर लिया करते थे. लेकिन उनकी यह छोटी सी कमाई लाखों में पहुंच गई है. रातों-रात एक वीडियो ने उन्हें स्टार बना दिया.
खबरों के मुताबिक मई में एक कार एक्सीडेंट हुआ था इसके बाद वह गायब हो गए थे. लेकिन अब पहले से बेहतर है और नई एल्बम रिलीज करने की तैयारी में लगे हुए हैं. उनके मुताबिक वह 3 नयी म्यूजिक एल्बम में काम कर रहे हैं. इनमें से एक म्यूजिक एल्बम ऐसी है जो उनकी जिंदगी पर आधारित है.
भुवन के पास नहीं है वक़्त
एक इंटरव्यू में भुवन ने बताया कि उनकी जिंदगी काफी बदल चुकी है. वह अब मूँगफली नहीं बेच सकते. उनके पास अब यह काम करने के लिए कोई समय नहीं बचा है. फेमस होने से उनकी कहानी पूरी तरह से बदल चुकी है. वह अब अपनी लाइफ को जीना चाहते हैं. खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि रातों-रात उनकी जिंदगी चेंज हो गई. अब लोग उन्हें ज्यादा से ज्यादा सुनना चाहते हैं. इसलिए वह अपनी न्यू एल्बम रिलीज कर रहे हैं.
हाल ही में भुवन थिएटर ग्रुप से जुड़ चुके हैं. वह कई जगह स्टेज परफॉर्मेंस भी कर चुके हैं. उन्होंने अपनी एल्बम का सारा काम पूरा कर लिया है बस अब उनके फैंस एल्बम के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.
Also Read
भिखारी बन खाना बांटने जाते थे सलमान खान, आयशा जुल्का ने खोले चौकानें वाले राज