70 – 80 दशक के मशहूर एक्टर जितेंद्र ने अपनी एक्टिंग के बलबूते पर खूब नाम कमाया है. 1990 तक उन्होंने फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उनका फिल्मी करियर काफी रोमांचक रहा है. बताते चलें, इस अभिनेता ने फिल्म “गीत गाया पत्थरों ने” से डेब्यू किया था. इनकी सबसे पहली बड़ी फिल्म “बूंद जो बन गई मोती” थी.
जितेंद्र कपूर की नेट वर्थ
अगर नेट वर्थ की बात की जाए तो हिंदी सिनेमा में जितेन्द्र सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल है. उनकी नेट वर्थ लगभग 200 मिलियन डॉलर है. अगर इंडियन करेंसी में देखा जाए तो यह 1500 करोड़ से भी अधिक हो जाती है. इसके साथ साथ जितेंद्र बालाजी टेलिफिल्म्स, एल्ट बालाजी और बालाजी मोशन के चेयरमैन हैं.
जितेंद्र का एक यादगार किस्सा
उनकी जिंदगी का एक किस्सा यादगार है. जब वह “फर्ज” फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तब उसमें एक सॉन्ग आना था “मस्त बहारों का मैं आशिक”, इसके लिए उन्होंने एक रिटेल स्टोर से टी-शर्ट और सफेद जूते खरीदे थे, जो आज तक उनका ट्रेडमार्क बना हुआ है. फिल्म “कर्ज” के बाद “कारवां” और “हमजोली” जैसी फिल्मों की भी काफी सराहना हुई.
अपने पूरे करियर में जितेंद्र ने लगभग 200 फिल्में की थीं, जिसमें से 121 फिल्म हिट रही थीं. दर्शकों को हर अभिनेत्री के साथ उनकी जोड़ी पसंद आती थी. फिर चाहे वह श्रीदेवी हों या रीना राय, नीतू सिंह हों या हेमा मालिनी, जयाप्रदा के साथ इनकी जोड़ी काफी चर्चा में भी रही थी.
लोग बने डांस स्टेप के दीवाने
उस समय जितेंद्र के डांस स्टेप्स ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था, इसलिए उन्हें “बॉलीवुड का जंपिंग जैक” भी कहा जाता है.
जानकारी के लिए बता दें कि जितेंद्र और शोभा काफी सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे थे. जब जितेन्द्र की शोभा से मुलाकात हुई तब वह सिर्फ 14 साल की थीं.
18 अक्टूबर 1989 में दोनों ने शादी कर ली, जितेंद्र और शोभा के दो बच्चे हैं, बेटी का नाम एकता कपूर है जो बालाजी टेलिफिल्म्स चलाती हैं और बेटे का नाम तुषार कपूर है जो एक एक्टर हैं लेकिन अब एक लेखक के रूप में कार्यरत हैं.
यह भी पढ़ें
2 अक्टूबर का वो हादसा जिसके बाद अजय देवगन से मांगे गए कई सबूत ? फिर..